18 से 25 नवम्बर तक मनाया जाएगा विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह

-एआरटीओ और दिलाश सौरभ तिवारी ने प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखा किया रवाना
महोबा। प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं से मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी के मद्देनजर सूबे की सरकार की तरफ से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में महोबा जिले में 18 नवंबर से 25 नवम्बर तक एक विशेष अभियान चलाया जाएगा।
सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन कर एआरटीओ सुरेश वर्मा और अध्यक्ष नगर पालिका दिलाशा सौरभ तिवारी ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वहीं श्री वर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत लोगों में यातायात नियमों की जानकारी व जागरूकता के लिए शिक्षण संस्थाओं व कोचिंग संस्थाओं में विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा तथा आम जनता की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा। इस अभियान में विभिन्न एनजीओ, स्वयंसेवी संस्थान, टीचर एसोसिएशन, बार एसोसिएशन व परिवहन विभाग की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा।
इस अभियान के तहत यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरूद्व कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी तथा लाईसेन्स निलम्बन की कार्यवाही की जाएगी ताकि सड़क दुर्घटनाओं की संख्या, घायलों की संख्या व मृतकों की संख्या में कमी लायी जा सके। जो कोई भी व्यक्ति, एसोसिएशन तथा विभाग अमूल्य मानव जीवन को बचाने के पावन कार्य में अपनी भागीदारी निभाना चाहते हैं वे विभागीय नम्बरों व ई-मेल पर सम्पर्क कर अपने अमूल्य सुझाव भेज सकते हैं।
इस मौके पीटीओ संतोष तिवारी, वरिष्ठ सहायक मधुर मिश्र, आरआई रोहित कुमार सिंह, उज्ज्वल सिंह, समाजसेवी शरद तिवारी दाऊ, रामजी गुप्ता, अल्ताफ भाई, कांग्रेस नेता बृजराज सिंह, समाजसेवी उमाकांत द्विवेदी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।