संविधान दिवस : छात्र-छात्राओं को दिलाई गई शपथ
रिपोर्ट – संदीप कुमार
- वीरभूमि महाविद्यालय में मनाया गया संविधान दिवस
- प्राचार्य ने मौलिक कर्तव्य के बारे में दी विस्तार से जानकारी
महोबा । वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले छात्र-छात्राओं व एनएसएस स्वयंसेवकों को प्राचार्य प्रो लेफ्टिनेंट सुशील बाबू ने शपथ दिलाई साथ ही उन्हें संविधान में वर्णित अधिकारों एवं मौलिक कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने अपने उद्बोधन में मौलिक कर्तव्य के बारे में बताया साथ ही छात्र-छात्राओं से संविधान सम्मत व्यवहार करने की अपील की इस दौरान महाविद्यालय की छात्रा कुमारी रक्षा, सिद्धि आदि ने अपने विचार रखे,
वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ डीके खरे ने छात्र छात्राओं से राष्ट्र की एकता एवं अखंडता सुनिश्चित करने के लिए संविधान सम्मत होकर कार्य करने की सलाह दी कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ मधुबाला सरोजिनी ने किया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर केसी वर्मा ,शैलेश तिवारी, डॉ एसएस राजपूत, श्रीमती हेमलता ,मोहित मिश्रा सहित एनएसएस स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।