महोबा पुलिस ने नकली नोटों के गोरखधंधे का किया पर्दाफाश, 15 लाख रुपये के नकली नोट बरामद
महोबा: पनवाड़ी थाना क्षेत्र में नकली नोटों के गोरखधंधे का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे सघन चेकिंग और गिरफ्तारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
संयुक्त पुलिस टीम ने आरोपी अंकुर कुमार बिन्द (31 वर्ष) को गिरफ्तार किया, जो गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र का निवासी है। अंकुर को पनवाड़ी क्षेत्र के एकता ढाबा के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 15 लाख रुपये से अधिक के नकली नोट, नोट छापने का प्रिंटर, पेपर, इंक, 03 मोबाइल और एक अपाचे बाइक बरामद की गई।
गिरफ्तारी और बरामदगी:
गिरफ्तार आरोपी अंकुर कुमार बिन्द पर मु0अ0सं0 123/2024 धारा 420/489A/489B/489C/489D/489E भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है। बरामद सामग्री में 15,61,800 रुपये की कूट रचित भारतीय जाली मुद्रा शामिल है, जिसमें 500 रुपये के 983 नोट, 200 रुपये के 4506 नोट, और 100 रुपये के 1691 नोट शामिल हैं।
अन्य बरामदगी:
- 03 मोबाइल फोन
- 01 टी0वी0एस0 अपाचे मोटरसाइकिल
- 6200 रुपये भारतीय मुद्रा
- 01 कलर प्रिंटर (EPSON कम्पनी)
- 04 खाली स्याही की बोतलें
- 03 कैंची
- 01 रोल सेलो टेप
- 52 पेज पर प्रिंट किए हुए 200 रुपये के नोट
- 145 पेज पर प्रिंट किए हुए 100 रुपये के नोट
- 21 पेज पर एक तरफ से प्रिंट किए हुए 100 रुपये के नोट
- 08 पेज पर एक तरफ से प्रिंट किए हुए 200 रुपये के नोट
- 01 नीला पिट्ठू बैग
- नोट काटने के बाद बचे हुए कतरन
ध्यान देने योग्य बात यह है कि आरोपी अंकुर महोबा के लौड़ी तिगेला क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था और यूट्यूब से नकली नोट बनाने की विधि सीखकर जाली नोट तैयार कर रहा था। पुलिस टीम ने उसकी निशानदेही पर किराए के मकान से भी नकली नोटों से संबंधित सामग्री बरामद की है।