बुंदेलखंड राज्य की लड़ाई प्रत्येक बुंदेलखंडी की लड़ाई है- डॉ. आश्रय सिंह
- अब बुंदेली सेना उठाएगी पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग
- शहर के अंबे पैलेस में संपन्न हुआ बुंदेली सेना के गठन का कार्यक्रम
महोबा। बुंदेलखंड अलग राज्य की मांग को लेकर बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला के नेतृत्व में बुंदेली सेना के गठन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शहर के अंबे पैलेस में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता एवं समाजसेवी विनोद पुरवार, व्यापार मंडल के पूर्व संगठन मंत्री जगदीश शिवहरे के साथ बुंदेली सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.आश्रय सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्र संघ प्रमुख बजरंग दल अनुज सोनी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मीडिया से मुखातिब हो बुंदेली सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आश्रय सिंह ने बताया कि भाजपा सरकार में विकास के बावजूद बुंदेलखंड में बिजली, पानी, सड़क, आवास, भोजन एवं रोज़गार जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर आज भी मारामारी बनी हुई है। यहां के निवासी केवल करदाता बनकर रह गए हैं। बुंदेलखंड से खनन के द्वारा करोड़ों अरबों रुपए का राजस्व प्रदेश की सरकार को जाता है। वहीं बुंदेलखंडवासी मूलभूत सुविधाओं से आज भी वंचित है। इसके चलते बुंदेली सेना के गठन के माध्यम से बुंदेलखंड के लोग एकजुट होकर पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को मजबूती के साथ उठाएंगे तभी बुंदेलखंड का समुचित विकास संभव हो पाएगा। इसके लिए उन्होंने बुंदेलखंड वासियों से अपील की आप किसी भी जाति धर्म अथवा किसी भी राजनैतिक दल की विचारधारा के हों बुंदेलखंड राज्य की लड़ाई प्रत्येक बुंदेलखंडी की लड़ाई है, इसके लिए एक बैनर के नीचे आकर सभी को अपेक्षित संघर्ष में अपना योगदान करना ही होगा। भाजपा नेता व वरिष्ठ समाजसेवी विनोद पुरवार ने बताया कि उत्तराखंड या तेलंगाना जैसे जितने भी स्वतंत्र राज्य बने हैं उन्होंने अपनी पृथक पहचान के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है। इसके लिए साथ आकर एक दूसरे का सहयोग बेहद ज़रूरी है।