जनप्रतिनिधियों ने कजली मेला महोत्सव का फीता काटकर किया शुभारंभ
महोबा। ऐतिहासिक एवं परंपरागत कजरी मेला 2023 का शुभारंभ गुरुवार को सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, विधायक सदर राकेश गोस्वामी ने एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर एवं जिलाधिकारी मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा गुप्ता व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ कजली मेला महोत्सव का विधिवत फीता काटकर हवेली दरवाजा से शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा में परंपरा के अनुसार कजली का ढोला सहित आल्हा एवं ऊदल की झांकियों सहित हाथी, घोड़ों में परंपरागत मेले का शुभारंभ किया गया।
कजली मेला शोभायात्रा में राजा परमाल, रानी लक्ष्मीबाई तथा आल्हा उदल की झांकी सहित जनपद के ऐतिहासिक धरोहर को प्रदर्शित करते हुए झांकियां निकाली गई।शोभा यात्रा की झांकियों में विभिन्न विभागों जिला पंचायत राज विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान से संबंधित, राधा कृष्ण झांकी सहित विभिन्न, विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की झांकी बैंड बाजा के साथ निकाली गई।शोभा यात्रा एवं झंकियों का लोगों के द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
कजली मेला शोभा यात्रा हवेली दरवाजा से होते हुए नगरपालिका चौक, आल्हा चौक, ऊदल चौक, राठ चुंगी होते हुए कीरत सागर पर समाप्त हुई।शोभा यात्रा में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संतोष चौरसिया, मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका महोबा सहित जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।