महोबा

अपर निदेशक स्वास्थ्य ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

निर्माण कार्य मे तेजी लाने के दिये निर्देश

महोबा। अपर निदेशक स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण चित्रकूट धाम मण्डल बांदा डॉ0 रविन्द्र कुमार गौतम ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जहॉ पर चिकित्सको एंव कर्मचारियो के समय पर उपस्थित न होने एंव आयुष्मान भारत योजना के गोल्डन कार्ड बनाने की गति धीमी पाये जाने और अस्पताल को जल भराव से छुटकारा दिलाये जाने हेतु चल रहे निर्माण कार्य की गति धीमी मिलने पर असंतोष व्यक्त करते हुए तेजी लाने के निर्देश दिये। अपर निदेशक स्वास्थ्य चिकित्सा एंव परिवार कल्याण चित्रकूट धाम मण्डल बांदा डॉ0 रविन्द्र कुमार गौतम ने बुधवार को अचानक जिला अस्पताल महोबा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उपस्थिति रजिस्टर को चैक किया। जिसमे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कु0 पलक तिवारी, वरिष्ठ लिपिक राजेश कुमार सोनी, चिकित्सक डॉ0 अनुराग, डॉ0 गुलशेर सहित अन्य चिकित्सको एंव पैरा मेडिकल स्टाफ कर्मियो के सुबह 10ः30 बजे तक उपस्थित होने के बावजूद उपस्थिति रजिस्टर मे हस्ताक्षर न मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होने प्रभारी सीएमएस डॉ0 आर0पी0मिश्रा एंव महिला प्रभारी सीएमएस डॉ0 एस0के0 वर्मा को कड़े निर्देश दिये कि हरहाल मे चिकित्सको एंव पैरा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति प्रातः 8 बजे अनिवार्थ रूप से होना चाहिए। अन्यथा की स्थिति मे कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी। चिकित्सको और पैरा मेडिकल स्टाफ की लेट लतीफी किसी भी सूरत मे बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने मासिक रिर्पोट मंगाकर अवलोकन किया। अति महात्कांक्षी योजना आयुष्मान भारत की समीक्षा दौरान आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये जाने की गति धीमी पाये जाने पर असंतोष जताते हुए जिम्मेदारो को इसमे तेजी लाने के निर्देश दिये। ताकि पात्रो को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाया जा सके। जिला अस्पताल को जल भराव की समस्या से छुटकारा दिलाये जाने हेतु चल रहे निर्माण कार्य उच्चीकरण कार्य धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमे तेजी लाने के निर्देश दिये। कहा कि गुणवत्ता परक निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के अन्दर हर हाल मे पूरा कराया जाये। अपर निदेशक डॉ0 रविन्द्र कुमार गौतम ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जिला अस्पताल मे उपचार को आने वाले प्रत्येक मरीज को वैश्विक महामारी कोरोना गाइड लाईन का पालन करते हुए हर सम्भव स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी जाये साथ ही अस्पताल परिसर का स्वच्छ और साफ सुथरा बनाये रखा जाये। उन्होने पुरूष जिला अस्पताल एंव महिला जिला अस्पताल की मासिक रिपोर्ट का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button