विशेष ख़बरें

संयुक्त मीडिया क्लब : बी0डी0 यादव बनाए गए जिलाध्यक्ष

  • संयुक्त मीडिया क्लब द्वारा बैठक का किया गया आयोजन
  • पत्रकारों की दशा व दिशा पर की गई विस्तृत चर्चा

महोबा। पूर्व निर्धारित समयानुसार रविवार के रोज नगर के प्रसिद्ध देव स्थान कलक्ट्रेट के समीप स्थित शिवतांडव प्रांगण में संयुक्त मीडिया क्लब द्वारा एक बैठक का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरिकृष्ण पोद्दार ने की। बैठक में पत्रकारों की दशा व दिशा पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार नईम अंसारी ने कहा कि आज की पत्रकारिता बहुत कठिन परिस्थितियों से गुजर रही है जिसकी हम सभी पत्रकारों को बड़ी सावधानी बरतते हुए अपने कार्य को अंजाम देना है। बैठक को उप सम्पादक वरिष्ठ पत्रकार भगवान दीन यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है जो जनता की विभिन्न समस्याओं को उजागर कर शाशन  प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करता है। उन्होंने कहा कि पत्रकार अपने आप को चौथा स्तम्भ मानता है लेकिन आज तक किसी भी सरकारों ने इसकी कागजी मान्यता नही दी है केवल यह माना जाता है कि मीडिया चौथा स्तम्भ है। उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूर की न्यूनतम मजदूरी निश्चित है सांसद विधायक को सभी सुविधाएं है उनके जीवकोपार्जन के लिए पेंशन मुहैया कराई जाती है जो केवल मात्र 5 वर्ष के लिए निर्वाचित होता है और पत्रकार पूरे जीवन सोशल वर्क करता है जिनको सरकार से कोई सुविधा प्राप्त नही होती है जिसके लिए हमे आपको लड़ाई लड़नी होगी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरिकृष्ण पोद्दार ने कहा कि आज जो यह बैठक संतुक्त मीडिया क्लब द्वारा जो आज बैठक का आयोजन किया गया उसके लिए उन्होंने संयुक्त मीडिया क्लब के नव मनोनीत वरिष्ठ पत्रकार इरफान पठान को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी और पत्रकारों की दशा व दिशा पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि जब कोई पत्रकार साथी अपने मूल्य उद्देश्यों से भटक जाता है तो उसका उत्पीड़न होने लगता है यदि पत्रकार अपने सही कार्य को ईमानदारी से करे तो उसका उत्पीड़न नही होगा। उन्होंने पत्रकारों को आगाह किया कि आज के समय मे प्रायः यह देखा जा रहा है कि पत्रकार अपने निजी स्वार्थ के लिए चाटुकारिता करने लगता है जो पत्रकारिता को कलंकित करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे पत्रकारों का भी चिन्हीकरण होना चाहिए जिनका पत्रकारिता से कोई वास्ता व सरोकार नही है। उन्होंने उपस्थित सभी पत्रकारों को यह जानकारी प्रदान की कि पत्रकार भवन के लिए रामकुंड के पास ग्राम समाज की जमीन रिक्त पड़ी है जो कलक्ट्रेट से लगी हुई है जिसके लिए नगर पालिका परिषद में प्रस्ताव लाने के लिए कहा जिस पर सभी पत्रकारों ने अपना सहयोग देने के लिए समर्थन किया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 1 जनवरी 2021 को समय लगभग 11 बजे जिलाधिकारी से मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया जाएगा। संयुक्त मीडिया क्लब के बुंदेलखंड प्रभारी इरफान पठान ने वरिष्ठ पत्रकार भगवान दीन यादव को संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया जिस पर सभी ने करतल ध्वनि से उनका जोरदार स्वागत किया एवं कार्यकारणी घोषित करने के लिए अनुरोध किया।बैठक को अनिल सेन, मनोज ओझा, विजय प्रताप सिंह, अखिलेश सोनी, सरफराज, राजेन्द्र द्विवेदी, इमामी खान, नितिन नामदेव, विहारी लाल गाडगे, कफील अहमद, आदि पत्रकारों ने सम्बोधित किया। बैठक में दो दर्जन से अधिक पत्रकार मौजूद रहे।बैठक का कुशल संचालन ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुहम्मद यूनुस खान ने किया। बैठक में सभी पत्रकारों ने संयुक्त मीडिया क्लब के बुंदेलखंड प्रभारी बनाए गए वरिष्ठ पत्रकार इरफान पठान को अपनी अपनी शुभकामनाएं दी। बैठक के उपरांत संयुक्त मीडिया क्लब के बुंदेलखंड प्रभारी इरफान पठान ने सभी पत्रकारों का आभार ब्यक्त किया।       

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button