शंकर लाल मेहरोत्रा की पुण्यतिथि पर हुआ सेनानियों का सम्मान

रिपोर्ट पवन सिंह
बुंदेली समाज ने अंबेडकर पार्क में बुंदेलखंड सेनानियों व पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित
महोबा। बुंदेलखंड राज्य आंदोलन के जनक शंकर लाल मेहरोत्रा की 19वीं पुण्यतिथि पर रविवार को बुंदेली समाज ने आल्हा चौक स्थित अंबेडकर पार्क में बुंदेलखंड सेनानियों व पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। इन योद्धाओं में 1965 व 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में शामिल रहे पूर्व फौजी राम नारायण मिश्रा व कृष्णा शंकर जोशी के नाम प्रमुख रहे। बांदा के प्रवीण पांडेय को प्रथम शंकर लाल मेहरोत्रा स्मृति सम्मान दिया गया।
इस मौके पर 86 वर्षीय राम नारायण मिश्रा ने कहा कि शंकर लाल मेहरोत्रा झांसी के रहने वाले थे लेकिन वहीं के लोग उनको भूल गये। 80 वर्षीय कृष्णा शंकर जोशी ने कहा कि वो तो भला हो बुंदेली समाज का जिसने बुंदेलखंड राज्य आंदोलन के जनक को फिर से याद किया एवं उनकी स्मृति में सम्मान समारोह शुरू किया और न केवल उनके नाम से पुरस्कार चालू किया बल्कि हम पूर्व सैनिकों को भी सम्मान दिया। बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने बताया कि आज बांदा के प्रवीण पांडेय के साथ हमीरपुर के बृजेश बादल व सत्येन्द्र अग्रवाल को भी बुंदेलखंड सेनानी पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा पूर्व फौजी शत्रुघ्न सिंह, मनोज तिवारी, रविन्द्र सिंह, हुकुम सिंह यादव व कुलदीप भटनागर को सम्मानित किया गया। साथ ही शहीद राकेश चौरसिया के पिता ज्ञान दास व भाई सुरेश चौरसिया को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर जीजीआईसी की प्रधानाचार्य सरगम खरे, बुंदेली समाज के महामंत्री डा. अजय बरसैया, देवेन्द्र तिवारी, अनिरुद्ध मिश्रा, हरीओम निषाद, सुरेश बुंदेलखंडी, ग्यासी लाल, पंकज चौरसिया, डा. महेन्द्र, अमरचंद विश्वकर्मा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।