महोबा

लहचूरा बांध पर विकास एवं प्रशासनिक कार्यों को लेकर मंडलीय समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

सरकार द्वारा चलायी जा रहीं जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न हो , मण्डलायुक्त गौरव दयाल

फसल बीमा योजना में किसानों को सर्वाधिक क्लेम दिलाने के मामले में महोबा डीएम की सराहना

रिपोर्ट , पवन सिंह

महोबा,आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल, बाँदा गौरव दयाल की अध्यक्षता में जनपद के लहचूरा बांध पर विकास एवं प्रशासनिक कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिए दिशा निर्देश !इस दौरान मण्डलायुक्त ने विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रहीं जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिए।उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में जैविक खेती का बहुत स्कोप है।महोबा और हमीरपुर में इस दिशा में काफी काम किया जा रहा है।मंडल के सभी जनपदों के डीएम जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए किसानों के क्लस्टर बनाये जाएं।उन्होंने मंडल में किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि बांदा जनपद में सर्वाधिक 42000 मामले पेंडिंग हैं, जिनमें किसानों को लाभान्वित नहीं किया गया है जबकि महोबा में 8000 लोग हैं जो ईडेंटिफाई नहीं हुए हैं।उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता से करायें जिससे मंडल में एक भी किसान इस योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे।उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों को सर्वाधिक क्लेम दिलाने के मामले में महोबा डीएम की सराहना की। साथ ही कहा कि मंडल के सभी जिलाधिकारी इस योजना के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभान्वित करायें। मंडलायुक्त ने गौवंश संरक्षण की समीक्षा में कहा कि सभी डीएम व सीडीओज गौशालाओं में गौवंश को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त इंतेजाम सुनिश्चित करायें।एक भी गौवंश ठंड नहीं मरना चाहिए अन्यथा कार्रवाही की जाएगी।उन्होंने उपनिदेशक पशुपालन को निर्देश दिए कि अन्ना व पालतू जानवरों की पहचान हेतु अलग-अलग ईयर टैगिंग की जाए ताकि पालतू जानवरों को छोड़ने वाले पशुपालकों पर आवश्यक कार्रवाही की जा सके।यह भी कहा कि सभी सांडों का बधियाकरण कर कृत्रिम गर्भाधान को बढ़ावा दें ताकि अच्छी नस्ल की बछड़े पैदा हो सकें।उन्होंने मुख्यमंत्री निराश्रित गौवंश सहभागिता योजना के अंतर्गत कुपोषित बच्चों के परिवारों को ज्यादा से ज्यादा गायें दिलाने के निर्देश दिए।उन्होंने चिकित्सा विभाग की समीक्षा में कहा कि मंडल में सभी लोगों के गोल्डन कार्ड न बन पाना बड़ी शर्म की बात है।उन्होंने कहा कि सभी डीएम इस कार्य को प्राथमिकता से कराते हुए प्रत्येक परिवार में कम से कम एक गोल्डन कार्ड अवश्य दिलाएं।यह भी सुनिश्चित करें कि सभी एम्बुलेन्स में मानक के अनुरूप आवश्यक जीवन रक्षक दवाएँ मौजूद रहें।उन्होंने महोबा को छोड़कर अन्य जनपदों में मातृत्व योजना के तहत लाभार्थियों को शतप्रतिशत भुगतान न करने पर नाराजगी जाहिर की।साथ ही सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि इसमें लापरवाही करने पर सीएमओ को जिम्मेदारी फिक्स करें।
अंत में मण्डलायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए एमएलसी के चुनाव को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न करायें।समय सीमा के अंतर्गत सभी निर्माण कार्य पूर्ण हों तथा ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत आवश्यक जीर्णोद्धार सम्बन्धी कार्य करायें।सभी विभाग जन कल्याण कारी योजनाओं से पात्र व्यक्तिओं को लाभान्वित करें।विद्युत, सहकारिता सहित अन्य सुस्त पड़े विभागों की बसूली बढ़ाई जाए।निवेश मित्र, झटपट पोर्टल व ई- डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से प्राप्त होने वाली सेवाओं को समयबद्धता से हल करायें।उन्होंने कहा कि मनरेगा सहित अन्य सभी मजदूरों का श्रमिक पंजीकरण कराया जाए ताकि श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं से मजदूरों को लाभान्वित किया जा सके।उन्होंने गरीबों व निराश्रित लोगों के लिए समय से कम्बल क्रय किये जाने तथा वितरण करने के निर्देश दिए और कहा कि सभी जगह रैन बसेरा संचालित करें ताकि ठंड से कोई भी जरूरतमंद प्रभावित न हो।इसके साथ ही उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिए।मंडलीय समीक्षा बैठक में डीएम बाँदा आनंद कुमार सिंह, डीएम हमीरपुर ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, डीएम महोबा सत्येंद्र कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चंद्र पांडेय, सीडीओ चित्रकूट अमित आशेरी, सीडीओ हमीरपुर कमेलश कुमार वैश्य, सीडीओ बांदा हरिश्चंद्र वर्मा, सीडीओ महोबा आरएस गौतम, उपनिदेशक पंचायत दिनेश सिंह, आरएफसी संजीव कुमार, उपनिदेशक मत्स्य ज्ञानेंद्र सिंह, उपनिदेशक उद्यान भैरम सिंह सहित अन्य मंडलीय अधिकारी गण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button