रोस्टर के मुताबिक विजली सप्लाई न होने पर डीएम ने लगाई फटकार

महोबा- कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने विजली विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक कर दिए आवश्यक दिशानिर्देश। बैठक के दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने विजली विभाग की समीक्षा में पाया कि जनपद में रोस्टर के मुताबिक विद्युत सप्लाई नहीं हो रही है।इस वजह से विजली सप्लाई के सम्बन्ध लगातार शिकायतें प्राप्त हो रहीं हैं।इसको लेकर उन्होंने अधीक्षण अभियंता विजली को सख्त निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत, नगर पंचायत एवं नगरपालिका में कार्यरत जेनेरेटर ऑपरेटरों से विद्युत आपूर्ति एवं विद्युत कटौती की टाइमिंग को रजिस्टर वद्ध कराना सुनिश्चित करें।साथ ही कहा कि खराब ट्रांसफार्मरों को समय से बदलबायें और यह सुनिश्चित करें कि विजली आपूर्ति रोस्टर के अनुसार ही हो।
इस अवसर पर उन्होंने सौभाग्य योजना के तहत किये गए कनेक्शनों की जानकारी ली साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि विजली विभाग के कर्मचारी जनसामान्य के फोन को हर हाल में अटेंड करें और प्राप्त होने वाली शिकायतों को प्राथमिकता से निस्तारित करें।उन्होंने विजली विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए किविजली संयोजनों का मजरे वाइज सर्वे करायें तथा जो भी घर विजली संयोजनों से बंचित हैं उन्हें विद्युत संयोजन प्रदान कर जनसंख्या के सापेक्ष लक्ष्य को पूर्ण करें। इस मौके पर विजली विभाग के समस्त अधिकारी गण मौजूद रहे।