यातायात माह नवम्बर के तहत एसपी द्वारा यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरुक व दिलाई गयी शपथ

यातायात माह नवम्बर के तहत छात्रों को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरुक
रिपोर्ट, पवन सिंह
महोबा : पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रति लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव व अपर पुलिस अधीक्षक आर0के0 गौतम की अध्यक्षता में पटेल शिक्षण संस्थान इण्टर कालेज ननौरा, थाना में यातायात माह नवम्बर के तहत उपस्थित विद्यालय के छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया तथा यातायात जागरुकता के प्रति शपथ भी दिलायी।
जिसमें यातायात नियमों से जागरुक करते हुये पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि महोबा पुलिस द्वारा यातायात के प्रति लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है सभी यातायात नियमों का पालन करें व दूसरों को भी यातायात नियमों का पालन करने की अपील करें उक्त जागरुकता कार्यक्रम में बताया गया कि वाहनों को सावधानी पूर्वक व नियमानुसार चलाएं । बाईक चलाते समय। हेलमेट का प्रयोग अवश्य करे तेज वाहन न चलाएं, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें साथ ही वाहन चलाते समय नशीली सामग्रियों का सेवन न करने को लेकर जागरूक किया गया । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में यातायात में काफी बदलाव हुए हैं । इस माह (नवम्बर) में यातायात के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा । एसपी ने बताया कि यातायात माह पूरे माह नवम्बर तक चलाया जायेगा जिसके माध्यम से लोगों को जागरुक किया जायेगा जिससे आप सभी के सहयोग से काफी हद तक दुर्घटनाओं पर रोक लगाने में सहायता मिलेगी ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी कुलपहाड रामप्रवेश राय, प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर श्याम प्रताप पटेल, प्रभारी यातायात उ0नि0 अरविन्द मिश्रा, एसपी पीआरओ उ0नि0 राजेश मौर्य, स्कूल के प्राचार्य/सम्मानित शिक्षकगण व थानाक्षेत्र श्रीनगर के गणमान्य व्यक्ति/समाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।