विशेष ख़बरें
“मेरे मन की कस्तूरी” धारावाहिक में दिखेंगे महोबा के तुषार पुरवार
दूरदर्शन पर हर शनिवार और रविवार को रात 10.30 बजे से नए धारावाहिक “मेरे मन की कस्तूरी” का प्रसारण शुरू हो चुका हैं महोबा के तुषार पुरवार धारावाहिक में अहम भूमिका निभा रहे हैं वो नायक राज के बिगड़ैल भाई बने हैं जिसे राज ठीक करता हैं । कहानी एक ऐसे लड़की की है जो बहुत अच्छी कपड़ो की डिजायन बनाती हैं और बहुत मोटी हैं अपने संघर्ष से वो एक मुकाम बनाती हैं और राज से शादी के बाद तुषार उनकी जीवन मे विघ्न डालता हैं दोनो मिल कर तुषार को सही रास्ते पर लाते हैं
तुषार ने इस भूमिका के लिए लेखक धीरज मिश्रा का आभार जताया हैं तुषार इससे पहले फ़िल्म दीनदयाल एक युगपुरुष जैसी फिल्म कर चुके हैं जो जल्द रिलीज होने वाली हैं।
मेरे मन की कस्तूरी के निर्माता घनश्याम पटेल और सह निर्माता निमिषा अमीन हैं और निर्देशक मनोज़ गिरी है।