मिशन शक्ति अभियान के तहत राजकीय बालिका इन्टर कालेज की छात्राओं को किया गया जागरुक

शासन प्रशासन द्वारा बालिकाओ को स्वाबलम्बी बनाने की अच्छी पहल – सुमन सिंह
रिपोर्ट, पवन सिंह
महोबा-पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत नोडल अधिकारी मिशन शक्ति निरीक्षक रचना सिंह मय टीम द्वारा राजकीय बालिका इन्टर कालेज, महोबा में जाकर छात्राओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के लिए चलाये जा रहे महाभियान ष्मिशन शक्ति के तहत जागरुक किया गया तथा महिला हेल्पलाइन नम्बर- 1090,181,112,1076 आदि नंबरो से अवगत कराया गया एवं साइबर अपराध व महिला सम्बन्धी कानून आदि की जानकारी की गई । उन्हे बताया गया कि कोई भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरन्त बताये गये नम्बरों पर सम्पर्क करें । नोडल अधिकारी द्वारा छात्राओं को बताया गया कि जनपद के प्रत्येक थानों में महिला हेल्प डेक्स की स्थापना की गई है ।

जहाँ महिलाऐं बालिकाऐं अपनी समस्या को बता सकती है । जिसकी शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। वही कार्यक्रम मे गुलाबी महिला उत्थान समिति की गुलाबी गैंग राष्ट्रीय कमाण्डर सुमन सिंह चैहान ने कहा की आज बालिकाओ मे स्वाबलम्बी बनने का जज्बा है वही महिलाओ मे भी जागरूकता आई है प्रत्येक थानो मे महिला हेल्प डेक्सलाइन संचालित है जिससे उनको उर्पयुक्त नम्बरो की जानकारी दी गई है जहा महिलाए अपनी समस्या को बता सकती है जिसका निस्तारण पुलिस विभाग सीग्र निस्तारण करती है हर मा बाप को चाहिए अपनी बच्चियो को घर पर ही महिला हेल्प लाइन नम्बर के बारे मे जानकारी देना चहिए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या सरगम खरे, प्रोवेशन अधिकारी सुधीर त्यागी, राष्ट्रीय कमाण्डर गुलाबी महिला गैंग सुमन चैहान व सदस्यगण, महिला कल्याण अधिकारी प्रिया गुप्ता, महिला का0 रेखा देवी, महिला का0 साधना सिंह सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।