मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओ को सुरक्षा सम्बन्धी अधिकारों के प्रति किया गया जागरुक

गुलाबी गैंग ने पीड़ित महिलाओं द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों का प्रमुखता से निस्तारण करने का किया आग्रह
रिपोर्ट, पवन सिंह
महोबा। “मिशन शक्ति” महाभियान कार्यक्रम के तहत जीजीआईसी व् वीरभूमि डिग्री कालेज में महिला जन सुनवाई एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे छात्राओं को सुरक्षा संबंधी अधिकारों के प्रति जागरूक किया। गुलाबी महिला उत्थान समिति ( गुलाबी गैंग) की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमन सिंह चौहान ने महिला सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रशंसा की। साथ ही दो दिवसीय दौरे पर आयी उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या प्रभा गुप्ता से आग्रह किया कि दो दिन में पीड़ित महिलाओं ने जो शिकायते दर्ज कराई है उनका निस्तारण भी प्रमुखता से कराते हुए उन्हें न्याय दिलाया जाय। कहा है कि महिला उत्पीड़न के मामलो में त्वरित संज्ञान में लेते हुए कड़ी कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया जाय। जिससे जिले में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।
जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या ने कहा कि जो पीड़ित महिलाएं अपनी शिकायत को लेकर लखनऊ नही जा पाती है ऐसे आयोजन में वह स्वयं उपस्थित होकर समस्याओ का निस्तारण कराती है। उन्होंने सरकार द्वारा महिलाओ के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इसके अलावा एसडीएम सौरभ कुमार पाण्डेय, सुधीर त्यागी जिला प्रोबेशन अधिकारी, नोडल अधिकारी मिशन शक्ति निरीक्षक रचना सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर, भाजपा महिला मोर्चा की नीतू श्रीवास्तव, प्रिया गुप्ता, डॉ विभा पुरवार, साधना तिवारी ने राजकीय बालिका इन्टर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन व नारी सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया । साथ ही उन्हे कानूनी/साइबर अपराध की भी जानकारी दी गई । इसके साथ ही उन्हे हेल्पलाइन नम्बरों एवं जनपद के प्रमुख अधिकारियों के सीयूजी नंबरो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।