महोबा
महोबा पुलिस ने हर्षोल्लास के साथ मनाया “पुलिस झण्डा दिवस

रिपोर्ट, पवन सिंह
महोबा: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन महोबा में “पुलिस झंडा दिवस” के अवसर पर झंडा फहराकर गार्द द्वारा सलामी दी गई तथा अपर पुलिस अधीक्षक आर0के0 गौतम द्वारा पुलिस कार्यालय में झंडा फरहाकर गार्द द्वारा सलामी दी गई । इसके बाद डीजीपी महोदय का सन्देश पढ़कर पुलिस कर्मियों को सुनाया गया । पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक ने अपने-अपने सम्बोधन में बताया कि किसी भी संगठन का ध्वज उसकी पहचान होती है, साथ ही कहा कि 23 नवम्बर का दिन उ0प्र0 पुलिस के लिये ऐतिहासिक है । यह ध्वज पुलिस के गौरवशाली अतीत का जीवंत प्रतीक है, ध्वज से पुलिस कर्मियों में नई ऊर्जा का संचार होता है । विभाग के वीर जवानों के शौर्य, कर्तव्यपरायणता एवं उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा के फलस्वरुप ही 23 नवम्बर, 1952 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री श्री पं0 जवाहर लाल नेहरु द्वारा उ0प्र0पु0 एवं पी0ए0सी0 को सबसे पहले ध्वज प्रदान किया गया था । सभी पुलिसकर्मियों को पीडितों को न्याय, सबको सुरक्षा और सम्मान दिलाने का संकल्प दिलाते हुये पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को पुलिस झंडा दिवस की शुभकामनाऐं दी तथा पुलिस विभाग की गौरवशाली गरिमा को बनाये रखने हेतु पुलिस को संवेदनशील,कर्तव्यनिष्ठ रहने के निर्देश दिये । जिससे जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े ।
क्षेत्राधिकारी नगर कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी चरखारी राजकुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ रामप्रवेश राय द्वारा अपने-अपने सर्किल के थानों/चौकियों में पुलिस झंडा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा पुलिस कर्मियों द्वारा आपस में झंडा दिवस का स्टीकर लगाकर खुशियाँ मनाई गयी ।