महोबा पुलिस को मिली बड़ी सफलता जुआरियो को किया गिरफ्तार

हार जीत की बाजी लगाते पनवाडी पुलिस 08 को दबोचा
रिपोर्ट: पवन सिंह
पनवाड़ी( महोबा)। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब जुआ व शातिर अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पनवाड़ी पुलिस ने हारजीत की बाजी लगाते हुए आधा दर्जन से अधिक जुआरियो को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दे कि जनपद में जुआ ,शराब ,सट्टा व शातिर अपराधियो के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव के दिशानिर्देशन में चलाए जा रहे धड़पकड़ अभियान के तहत पनवाड़ी थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव द्वारा बनाई गई टीम गस्त पर निकली थी कि जैसे ही फदना रोड़ स्थित आरा मशीन के पास पहुँचे तो झाड़ियों की आड़ में कुछ लोग हार जीत की बाजी लगाते हुए दिखे।तभी पुलिस टीम ने घेरा बंदी कर सचिन पुत्र जयप्रकाश अग्रवाल,राजेश पुत्र परशुराम,अमन पुत्र हनीफ,देवेंद्र पुत्र पक्कड़,शिवकांत पुत्र रामेश्वर गुप्ता निवासी कस्वा पनवाड़ी व संदीप पुत्र जागेश्वर नामदेव,भूपेंद्र पुत्र मुन्ना अहिरवार निवासी ग्राम बुढेरा थाना पनवाड़ी एवं भगत पुत्र जगत सिंह, अहिरवार ग्राम रेवहटा थाना चिकासी जनपद हमीरपुर को गिरफ्तार किया है पुलिस के आधार पर मालफड़ से 10730और जमातलासी लेने पर 460 रुपये 52 पत्ते तास के एवं 2 अधजली मोमबत्ती बरामत की है।पुलिस ने पकड़े हुए लोगो के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत धारा 13 जी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया है।