विशेष ख़बरें

भ्रष्टाचार में संलिप्ता पाई गई तो किसी को बख्शा नही जायेगा- पुलिस अधीक्षक

नवागन्तुक पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव

जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस के कंधां पर है

शासन की मंशा अनुकूल जनता की सुरक्षा व्यवस्था हमारे लिये सर्वोपरि है

महोबा। सिविल पुलिस के कंधां पर आम जनता की सुरक्षा की बहुत बड़ी जिम्मेदारी का दायित्व लोकतंत्र में पुलिस को सौंपा गया है। इस दायित्व का निर्वाहन करने के लिये हमें अपने मनमस्तक को स्वच्छ रखकर करना चाहिये। तभी आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास कायम किया जा सकता है। उक्त बात शनिवार के रोज पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार श्रीवास्तव ने सत्य भारत न्यूज से अनौपचारिक प्रेस वार्ता करते हुये कहा है। कहा कि पुलिस की जिम्मेदारी आम जनमानस की सुरक्षा करना है धनउगाही अथवा गलत कार्यो में संलिप्त होकर ऐनकेनप्रकारेण धन अर्जित करना नही। ऐसे लोगां के विरूद्ध जो पुलिस की छवि को धूल धूसित करते हैं उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही शासन से कराई जायेगी तभी हम अपने भाई बहनां से सम्मान पा सकते हैं। उन्होने कहा कि मुझे अजूबा कुछ भी नही करना है शासन की मंशा अनुकूल पुलिस की छवि मेरे रहते साफ सुथरी रहे औैर भ्रष्टाचार में संलिप्त पाये जाने वालां के विरूद्ध सख्त से सख्त दण्डात्मक कार्यवाही कराने में और करने में मेरी तरफ से कोई कोताही नही बरती जायेगी। कहा कि पुलिस में जो भी अधिकारी कर्मचारी है वह अपनी दिनचर्या और आदतां में सुधार कर लें।पुलिसिया धौंस दिखाकर अथवा अवैध रूप से धन अर्जित करने के रास्ते अपनाने वालां को किसी भी कीमत में बख्शा नही जायेगा। उन्होने कहा कि पुलिस की दलाली करने वालां को भी चिन्हित किया जायेगा और जुंआ सट्टा जैसे समाज विरोधी कार्यो में संलिप्तो के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बताया कि एक इन्सपेक्टर दो एसआई और एक पुलिस कर्मचारी के विरूद्ध अनियमिततायें पाये जाने तथा ऐनकेनप्रकारेण भ्रष्टाचार में संलिप्त होने पर विभागीय कार्यवाही की जा चुकी है कुछ लोगां के विरूद्ध गोपनीय ढंग से जांच कराई जा रही है। जांच में नियमविरूद्ध क्रिया कलाप सामने आये तो उन लोगां के विरूद्ध भी शीघ्र कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि अपराधियों, भूमाफियाआें,खनन माफियाआें अराजकतत्वां चाहे कोई कितनी भी पहुंचवाला क्यां न हो उपरोक्तां के विरूद्ध शिकायत मिलने पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। 

Vijay Pratap Singh

हेलो दोस्तों, सत्य भारत एक यूट्यूब चैनल है, जिसमें आपको नए अपडेट के साथ भारतीय संस्कृति एवं संस्कार से संबंधित वीडियो भी प्रमुखता से दिखाए जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button