महोबा

भारतीय जनता पार्टी मतदाता सम्मेलन हुआ संपन्न


मतदाताओं से संपर्क कर उनको मतदान स्थल तक लाने का काम करे , जेेपी अनुरागी

रिपोर्ट, पवन सिंह

महोबा, सरस्वती विद्या मंदिर महोबा परिसर में भारतीय जनता पार्टी महोबा द्वारा प्रयागराज झांसी खंड स्नातक निर्वाचन मतदाता सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ, जिसमें भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री संत विलास शिवहरे मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे! शिवहरे ने मतदाता सम्मेलन उद्देश को बताया कि स्नातक चुनाव आम चुनाव से भिन्न है इसके मतदाता संख्या में भले ही बहुत कम होते हैं परंतु यह समाज के प्रबुद्ध जीवी वर्ग से आते हैं और अपना वोट काम करने एवं समाज के उत्थान के लिए जो प्रत्याशी अग्रणी भूमिका निभाता है उसे वरीयता देते है, इस सम्मेलन के माध्यम से सभी मतदाता शिक्षकों वकीलों चिकित्सकों व्यापारियों व अन्य मतदाताओं से आग्रह किया कि डॉक्टर यज्ञदत्त शर्मा जी ने पिछले चार बार विधान परिषद में आपका नेतृत्व किया है एवं 24 सालों में निरंतर ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा से अपनी सेवाएं प्रदान की हैं, 1 दिसंबर 2020 को स्नातक चुनाव के मतदान में आप पोलिंग 161 तहसील भवन व 162 नगर पालिका परिषद भवन महोबा में प्रथम वरीयता के साथ डॉक्टर यज्ञदत्त शर्मा जी के नाम के आगे वहां रखे पेन से रोमन में 1 लिखकर अपना मतदान करें!
स्नातक चुनाव जिला संयोजक क्षेत्रीय मंत्री जेपी अनुरागी ने विस्तार से चुनाव प्रक्रिया प्रत्याशी के परिचय व पार्टी की कार्यकर्ताओं से अपेक्षा पर प्रकाश डाला, प्रत्येक प्रभावशाली कार्यकर्ता को 20 मतदाताओं से संपर्क कर उनको मतदान स्थल तक लाने का काम करना है वोटिंग 1 दिसंबर 2020 को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होनी है, तथा 30 दिसंबर को मतगणना होगी, उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं की मेहनत तभी सफल होगी जब 20 की सूची में से अधिकतम मतदाता मतदान करेंगे! कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर ने की उन्होंने सभी मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रथम वरीयता से मतदान करने की अपील की एवं कार्यकर्ताओं को सघन संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित किया, आए हुए सभी सम्मानित मतदाताओं, कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया! कार्यक्रम में विधानसभा संयोज जितेंद्र बुधौलिया, पोलिंग प्रमुख डॉ राजेश चौरसिया श्री विनोद कुशवाहा धीरेंद्र पटेल, कॉपरेटिव के चेयरमैन चक्रपाणि त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्षा दिलासा तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर संतोष चौरसिया, मंडल अध्यक्ष कौशल शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष ओम नारायण तिवारी, उर्मिला राजपूत, रविंद्र महेंद्र, जिला महामंत्री अवधेश गुप्ता एवं अमित शर्मा, कार्यक्रम संयोजक संतोष गुप्ता एवं आशीष शुक्ला, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती नीतू श्रीवास्तव, वियोगी शाश्वत जिला मंत्री तेजा शिवहरे, देवेंद्र शुक्ला, राहुल अग्रवाल, हरि सिंह वर्मा, पंकज गुप्ता, राजेंद्र शिवहरे, विधायक निजी सचिव रोहित शर्मा, पालिका सदस्य जागेश्वर चौरसिया एवं नरेंद्र कुशवाहा एवं सम्मानित मतदाता जन उपस्थित रहे!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button