महोबा

बेसिक शिक्षा विभाग में 102 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को मिले नियुक्ति पत्र, खिले चेहरे

सांसद व जिला मजिस्ट्रेट ने बांटे नियुक्ति पत्र

रिपोर्ट, पवन सिंह

(महोबा), जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने महोबा के छतरपुर रोड स्थित कम्यूनिटी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल एवं जिला पंचायत अध्यक्षा ममता यादव के कर कमलों द्वारा बेसिक शिक्षा में 102 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित कराये वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में नव नियुक्त सहायक अध्यापिका राखी आर्या से एनआईसी के माध्यम से उनकी पढाई- लिखाई आदि के सम्बंध में बात की।बतादें कि राखी आर्या जी झांसी जनपद के मऊरानीपुर की रहने वाली हैं जिनकी सहायक अध्यापिका के तौर पर महोबा में नियुक्ति हुई है।इस अवसर पर सांसद चन्देल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देते हुए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षकों का राष्ट्र निर्माण में सबसे सराहनीय योगदान होता है।सांसद जी ने कहा कि सभी सहायक अध्यापक महनत व लगन से शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाएं और अपने ज्ञान से बच्चों के भविष्य को संवारें। इस अवसर डीएम ने सभी नव नियुक्त सहायक अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी को ड्यूटी के पहले दिन से ही बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने का संकल्प लेना है और बेहतर राष्ट्र के निर्माण में अपनी महती भूमिका अदा करनी है।उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक सरकारी मानकों के अनुरूप शिक्षा उपलब्ध कराएं और जनपद के प्रत्येक स्कूल को आदर्श बनाने का प्रयास करें।उन्होंने कहा कि बच्चों का भविष्य शिक्षक के हाथ में होता है अतः अपने अच्छे आचरणों से जनपद में आदर्श स्थापित करें।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर ने सार्वजनिक रूप से नियुक्त पत्र वितरण कार्यक्रम को लेकर मा० मुख्यमंत्री श्री योगी जी का आभार व्यक्त किया तथा नवनियुक्त सहायक अध्यापकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह, नगरपालिका चैयरमेन दिलाशा तिवारी, बीएसए सूर्यभान आदि अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button