बेरोजगारों का सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें : डीएम

रिपोर्ट – पवन सिंह
सरकार द्वारा संचालित रोजगार परक योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा युवक व युवतियों को लाभान्वित करायें- डीएम
महोबा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने सेवायोजन एवं कौशल विकास मिशन की समीक्षा की।
इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट ने जिला सेवायोजन अधिकारी राम मूर्ति को निर्देशित किया कि जिले के शतप्रतिशत बेरोजगारों का सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें तथा जिले में आयोजित किये जाने वाले रोजगार मेलों का वार्षिक कलेंडर बनाकर प्रचार-प्रसार करायें।उन्होंने बैठक में उपायुक्त उद्योग विमल द्विवेदी और खादी ग्रामोद्योग अधिकारी संतराम को कड़े निर्देश दिए कि वे सरकार द्वारा संचालित रोजगार परक योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा युवक व युवतियों को लाभान्वित करायें।डीएम ने इस मौके पर जिले के आईटीआई व पॉलिटेक्निक कालेज के प्राचार्यों को इस आशय से निर्देशित किया कि जिले में जिस ट्रेड की ज्यादा डिमांड हो उसी का अधिकतम प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें।
उन्होंने सेवायोजन अधिकारी को यह निर्देश भी दिया कि जिले में संचालित सभी ट्रेनिंग सेंटरों की जांच कराएं कि वहां बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाता है या नहीं।बैठक में श्रम प्रवर्तन अधिकारी अतुल श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा सत्यराम यादव, आईटीआई महोबा प्राचार्य राज कुमार, सूचना अधिकारी सतीश यादव, डीआईओएस एसपी सिंह, समाजसेवी शिवकुमार गोस्वामी आदि लोग मौजूद रहे।