महोबा

बाला जी दरबार दलुपुरा के दर्शन को लेकर भक्तो की बढ़ रही आस्था

आस्थावानों का मानना है कि दरबार में पहुचते ही समाप्त हो जाती बाधाये

रिपोर्ट, पवन सिंह

महोबा। म0 प्र0 के दलुपूरा में है बाला जी का है स्थान भक्तो को दर्शन मात्र से परेशानियों से मिलता है छुटकारा भक्तगण
कहते है कि अगर मन में आस्था और विश्वास है तो कण-कण में एवम हर जगह ईश्वर का वास है। ऐसे ही आस्था से जुड़े बाला जी दरबार दलुपुरा की जिलेभर में जगह जगह चर्चाएं हो रही है। आस्थावानों का मानना है स्थान पर कदम रखते ही उनकी सभी बाधायें समाप्त हो जाती है।
जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग विभिन्न समस्याओं से ग्रसित थे तब उन्हें किसी के माध्यम से टीकमगढ़ जिले की बुधौरा तहसील के दलूपुरा में स्थित बाला जी दरबार की जानकारी मिली और वहाँ दर्शन करने को पहुचे तो सभी बाधायें दूर हो गयी। आस्थावान बताते है कि स्थान में दर्शन करने मात्र से संतान प्राप्ति होती है और कैंसर, प्रेतबाधा, शराब की लत जैसी अनेको समस्याओं से छुटकारा मिलता है। बाला जी दरबार में सिद्ध पुरुष सन्त शिरोमणि लखनदास जी महाराज है वह सभी भक्तो का ख्याल रखते है और अपना आर्शीर्वाद प्रदान करते है स्थान में किसी भी तरह की दिक्कत होने पर आस्थावान उनके संपर्क नंबर
मो- 9977441573 पर बात कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button