फतेहपुर में गुलाबी गैंग ने ‘झपट्टामार’ दल का किया गठन

फतेहपुर ,। बुंदेलखंड़ का बहुचर्चित महिला संगठन ‘गुलाबी गैंग’ ने जिला मुख्यालय के एक इंटर कॉलेज में अपनी अहम बैठक कर महिला हिंसा रोकने के लिए ‘झपट्टामार’ दल का गठन किया है।
संस्था गुलाबी महिला उत्थान समिति प्रायोजित गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर सुमन सिंह चौहान की अगुआई में जिला मुख्यालय के चन्द्राणी बालिका इंटर कॉलेज के सभागार में प्रधानाचार्या सुमन गुप्ता की मौजूदगी में छात्राओं और महिलाओं को शोहदों व शराबियों से निपटने के गुर बताए गए।
संगठन की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला मौर्या ने बताया कि स्कूल, कॉलेज, हाट-बाजार या गांव-गली में शोहदों और शराबियों से निपटने के लिए गुलाबी गैंग ने ‘झपट्टामार’ दल का गठन किया है, जिसमें 10-10 महिलाओं की टीम बनाई गई है।
उन्होंने बताया कि टीम में शामिल महिलाएं सार्वजनिक स्थानों में कड़ी निगरानी रखेंगी और महिलाएं या छात्राओं के साथ होने वाली किसी भी तरह की हिंसा पर तत्काल पुलिस की मदद लेंगी।
मौर्या ने बताया कि यदि पुलिस समय से नहीं आयी या कानूनी कार्रवाई नहीं की तो महिलाओं का ‘गुलाबी डंडा’ सबक सिखाएगा।
इस दौरान शहर अध्यक्ष गायत्री, जिलाध्यक्ष शैल त्रिपाठी के अलावा करीब चार दर्जन छात्राएं भी मौजूद रहीं।