महोबा

प्रशासन लगातार कर रहा कोविड रोकथाम के प्रयास- डीएम’



महोबा, जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने कोविड 19 महामारी की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में अब तक कोविड 19 के कुल 1279 पॉजिटिव केस आ चुके हैं, जिनमें से 1103 केस कोरोना से जंग जीतकर सकुशल डिस्चार्ज किये गए हैं।जिले में 9 लोगों ने कोरोना से हारकर जान गंवाई है।वर्तमान में जनपद में कोविडदृ19 वायरस से संक्रमित कुल एक्टिव केस 167 हैं। जिला प्रशासन द्वारा लगातार इस महामारी से लोगों को बचाने के प्रयास किये जा रहे हैं।लोगों को इस खतरनाक वाइरस से बचने के लिए कहा जा रहा है कि वे हर हाल में मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें और सभी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिन्ग का अनिवार्य पालन करें।यही इस महामारी से बचने का मात्र एक उपाय है।
जिला मजिस्ट्रेट ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में अब तक 51404 लोगों के आरटीपीसीआर तथा 81730 लोगों के एंटीजन टेस्ट कराये गए हैं।इसके अलावा ट्रूनेट मशीन से भी 861 टेस्ट किये गए हैं।उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु जनपद में 612 सर्विलांस टीमें बनायी गयीं हैं, जो नियमित रूप से ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं नगर निकायों में डोर टू डोर सर्वे तथा कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का कार्य कर रहीं हैं।जिले में कोविड 19 नियंत्रण हेतु अब तक 219 कण्टेन्मेंट जोन बनाये गए हैं, जिनमें से मात्र 58 ही संचालित हैं बाकी 149 निष्क्रिय घोषित किये जा चुके हैं।कण्टेन्मेंट में शतप्रतिशत लोगों की सैंपलिंग करायी गई है और नियमित रूप से सेनेटाइजेशन का कार्य पूर्ण किया गया है।अब 58 संचालित कण्टेन्मेंट जोन में साफ सफाई व सेनेटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है तथा लोगों को सभी जरूरी सेवाएं मुहैया कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है।
उन्होंने बताया कि लोगों को कोविड 19 वाइरस के प्रति जागरूक व सचेत करने के उद्देश्य से बड़ी संख्या में लोगों के स्मार्टफोन में ’आरोग्य सेतु एप्प’ डाऊनलोड कराये गए हैं।इसके अलावा ज्यादा भीड़-भाड़ जुटने की संभावना वाले संस्थानों में कुल मिलाकर 150 से अधिक ’कोविड 19 हेल्प डेस्क’ स्थापित कराये गए हैं, जिनसे प्रतिदिन कोविड के संदिग्धों को ट्रेस किया जा रहा है।जिले में ट्रेसिंग के उपरांत अब तक कुल 133995 टेस्ट कराये गए हैं।प्रतिदिन एक हजार से अधिक लोगों एंटीजन टेस्ट कराये जा रहे हैं।समीक्षा के दौरान 4ः ऐसे केस पाए गए जिनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग नहीं हुई है।इस पर डीएम ने कड़ी आपत्ति जताते हुए सीएमओ सहित सभी अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग व फीडिंग प्रोपरली कराना सुनिश्चित करें अन्यथा कड़ी कार्रवाही होगी। उन्होंने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि, यदि सभी जनपदवासी मिलकर कोविड 19 गाइडलाइंस प्रोटोकॉल का सही से पालन करें तो हम निश्चित रूप से कोरोना से जंग जीतने में कामयाब होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button