महोबा

प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

रिपोर्ट पवन सिंह

महोबा, राज्यमंत्री, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग उत्तरप्रदेश एवं प्रभारी मंत्री जनपद महोबा डॉ जीएस धर्मेश की अध्यक्षता व भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर की उपस्थिति में मंगलवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गयी।
इस मौके पर माननीय प्रभारी मंत्री जी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जन सामान्य से सादगी से पेश आएं और उनकी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लंबित आवेदनों का अतिशीघ्र निस्तारण किया जाए।उन्होंने कहा कि जिले में कोई भी घर कच्चा या खपरैल युक्त नहीं दिखना चाहिए।ग्राम स्तर पर गहन सर्वे कर पीएम आवास योजना से लोगों को लाभान्वित कराया जाए।बैठक में उन्होंने ह्यूमन राइट की दो शिकायतों की जांच न किए जाने को लेकर श्रम प्रवर्तन अधिकारी अतुल कुमार श्रीवास्तव पर कड़ी नाराजगी जताई और निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों की एक सप्ताह के अंदर जांच पूर्ण कर रिपोर्ट प्रेषित की जाए।उन्होंने रोजगार परक योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने पर ज़ोर देते हुए कहा कि उपायुक्त उद्योग और खादी ग्रामोद्योग अधिकारी जनपद में संचालित इकाइयों के निरीक्षण कर यह पता लगाएं कि कितनी इकाइयां सफलता पूर्वक चल रही हैं।जो इकाइयां बंद हैं उन्हें फिर से संचालित कराया जाए।उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत दिए जा रहे निःशुल्क राशन को सही से वितरित कराया जाए।उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा अब माह नवंबर तक प्रति यूनिट 5 किग्रा खाद्यान्न निःशुल्क वितरित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने कहा खाद्यान्न वितरण में किसी भी स्तर पर धांधली नहीं मिलनी चाहिए अन्यथा कार्रवाही की जाएगी।
समीक्षा बैठक में डीएम सत्येंद्र कुमार, एसपी सुधा सिंह, सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह, सीएमओ डॉ एम के सिन्हा,एडीएम नमामि गंगे जुबेर वेग, एसडीएम सदर मो अवेश सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button