प्रधानमंत्री मुद्रा योजनान्तर्गत ऋण स्वीकृत/वितरण पत्र जिलाधिकारी के द्वारा प्रदान किये गये

कुल रू0 43.80 लाख के ऋण स्वीकृत/वितरण पत्र प्रदान किये गये
रिपोर्ट, पवन सिंह
महोबा , गुरुवार के रोज 10.00 बजे योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री, उ0प्र0 की अध्यक्षता में आयोजित चतुर्थ ऋण आनलाइन मेले में जनपद महोबा एन0आई0सी0, कलेक्ट्रेट में एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत वर्ष-2020-21 में प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को टूल-किट एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद-एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना तथ प्रधानमंत्री मुद्रा योजनान्तर्गत ऋण स्वीकृत/वितरण पत्र जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार के द्वारा प्रदान किये गये।
उक्त क्रम में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त किये गये 05 अभ्यर्थियों ठाकुर दास तथा नीलम (हलवाई टेड में), रामभरोसी(लोहार टेड में), सिद्धगोपाल, (बढ़ई टेड में) एवं संतोष कुमार (राजमिस्त्री टेड में) को जिलाधिकारी द्वारा टूल-किट का वितरण किया गया ।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत सुनील कुमार, रामबली सिंह, रामेश्वर, विमल कुमार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत अनुज सिरोठिया तथा एक जनपद-एक उत्पाद मार्जिन मनी योजनान्तर्ग युनुस मंसूरी तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजनान्तर्गत इरफान, मु0 यूसुफ सहित सभी लाभार्थियों को कुल रू0 43.80 लाख के ऋण स्वीकृत/वितरण पत्र मा0 जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार के द्वारा प्रदान किये गये ।
इस अवसर पर डाॅ0 हरिचरन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, महोबा, उपायुक्त उद्योग विमल द्विवेदी, संतराम, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, महोबा योगेश कुमार गुप्ता, वैयक्तिक सहायक एवं । केशव कुमार, कनिष्ठ सहायक, जिला उद्योग केन्द्र, महोबा उपस्थित रहे