तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, शादी की खुशियां मातम में बदली

रिपोरी , पवन सिंह
महोबा। जिले में तेज रफ़्तार का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। जिससे आयेदिन सड़क हादसों में लोग मौत का शिकार हो रहे है। बीती रात तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद डाला। जिससे घटना स्थल पर ही दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। वही घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गयी।
चरखारी कोतवाली क्षेत्र के कनेरा गांव निवासी प्रेम नारायण पुत्र फूल सिंह उम्र 20 वर्ष अपने साथी आजाद सिंह पुत्र अजय पाल सिंह उम्र 22 वर्ष के साथ बाइक में सवार होकर मामा की लड़की की शादी में शामिल होने गंज गांव जा रहा था। तभी बजरिया मोड़ के समीप तेज रफ़्तार ट्रक ने उन्हें रौंद डाला। घटना स्थल पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को कब्जे में लेते हुए दोनों शवों का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गयी। वही तेज रफ़्तार के कहर के चलते आयेदिन सड़क हादसों में हो रही मौतों से जनपद थर्रा उठा है।