महोबा

जाम के झाम से निजात हेतु नए प्राइवेट बस स्टैंड निर्माण के लिए डीएम द्वारा की गई पहल सराहनीय-सांसद

सासंद-कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल, जिला पंचायत अध्यक्षा-ममता यादव ने नए प्राइवेट बस स्टैंड एवं नवनिर्मित कम्युनिटी हॉल का किया लोकार्पण

रिपोर्ट, पवन सिंह

 महोबा, जनपद के लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने तथा यहां के उत्पादों को देश व प्रदेश मेम पहचान दिलाने के उद्देश्य से छतरपुर रोड स्थित कम्युनिटी हॉल परिसर में विलेज हाट का लोकार्पण किया गया।
   इस दौरान सासंद कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल, जिला पंचायत अध्यक्षा ममता यादव ने नए प्राइवेट बस स्टैंड तथा नव निर्मित कम्युनिटी हॉल लोकार्पण भी किया।इस मौके पर सासंद ने जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार द्वारा जाम से निजात दिलाने हेतु नए प्राइवेट बस स्टैंड निर्माण के लिए की गई पहल की सराहना करते हुए कहा कि महोबा शहर के विकास के लिए यह अहम कदम साबित होगा।उन्होंने विलेज हाट की भी सराहना की और कहा कि इससे जिले के लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे वहीं एक जनपद- एक उत्पाद योजना के तहत बनाये गए स्थानीय उत्पादों को भी देश- प्रदेश में पहचान मिलेगी।उन्होंने कहा कि कम्युनिटी हॉल का निर्माण होने से भी बहु उद्देश्यों की पूर्ति होगी।
 इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि कम्युनिटी हॉल के निकट बनाये गए विलेज हाट में जिले के स्थानीय उत्पादों व गौरा पत्थर से सम्बंधित लोगों या हुनरमंदों को प्रमुखता से दुकानें आबंटित की जायेंगीं।इसके साथ ही विलेज हाट में बुंदेली संस्कृति पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन कर जिले के प्रमुख उत्पादों को प्रमोट करने का प्रयास किया जाएगा।उन्होंने कहा कि जिले के समग्र विकास के लिए प्रयास किये जा रहे हैं और जनपदवासियों का सहयोग मिलेगा तो हम जल्द ही इसमें कामयाब होंगे।
   लोकार्पण के अवसर पर कॉपरेटिव के चैयरमेन चक्रपाणि त्रिपाठी, नगरपालिका अध्यक्षा दिलाशा सौरभ तिवारी, सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह, उपायुक्त मनरेगा सत्यराम यादव, उपायुक्त उद्योग विमल द्विवेदी, सूचना सहायक योगेश कुमार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी व पत्रकार गण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button