कोविड19 टीकाकरण अभियान को तेजी लाने को लेकर डीएम ने की बैठक दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रिपोर्ट पवन सिंह
महोबा, जनपद में कोविड19 टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आवश्यक बैठक की।
बैठक में अधिकारियों से रूबरू होते हुए डीएम ने कहा कि जिले में पुरुषों की तुलना महिलाओं के वैक्सीनेशन में कमी देखी जा रही है, इसलिए यह जरूरी है कि ग्रामीण स्तर पर महिलाओं को जागरूक कर उनका वैक्सीनेशन कराने के लिए मोबिलाइजेशन टीमें लगायी जाएं।उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में 137 टीमें 18 प्लस तथा 137 टीमें 45 प्लस के लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से लगायी गईं हैं।प्रतिदिन तकरीबन 65 से 70 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।प्रत्येक सत्र में लक्ष्य के सापेक्ष बहुत ही कम वैक्सीनेशन हो पा रहा है।प्रतिदिन का लक्ष्य 6000 लोगों का वैक्सीनेशन करने का है जबकि मात्र 1000 से 1500 लोगों का ही वैक्सीनेशन हो पा रहा है, टीकाकरण का शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए एक विशेष कार्ययोजना बनाने के आवश्यकता है।उन्होंने सभी एसडीएम व बीडीओज को निर्देशित किया है कि तहसील स्तर पर मोबिलाइजेशन टीमों का प्रशिक्षण कराकर टीकाकरण में तेजी लायी जाए।उन्होंने कहा कि आने वाले सोमवार से प्रतिदिन लगभग 15000 लोगों को वैक्सीन देने का प्रयास होना चाहिए, तभी हम 31 जुलाई तक जिले की 80 प्रतिशत 18 प्लस आबादी को वैक्सीनेट कर सकेंगे।उन्होंने कहा कि मोबिलाइजेशन टीम ने प्रधान, कोटेदार, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सफाई कर्मी आदि को लगाया जाए।ये टीमें प्रत्येक ग्राम पंचायत में घर-घर भ्रमण कर लोगों को वैक्सीनेट कराएं।सभी टीमें अपने पास वोटर लिस्ट रखें और उसी को टारगेट मानकर लोगों को वैक्सीन दिलवाएं।
डीएम ने कहा कि कोटा राशन वितरण केंद्र पर वैक्सीन दिलवाने के प्रयास किया जाए।प्रधान व कोटेदार राशन लेने वाले प्रत्येक लाभार्थी का टीकाकरण सुनिश्चित करवाएं।कोविड19 टीकाकरण कार्ड दिखाए बग़ैर किसी को भी राशन न दिया जाए।टीकाकरण में लगी 137 टीमों को यह निर्देश दिए गए हैं कि सम्बन्धित को आबंटित ग्राम पंचायत को संतृप्त करना सुनिश्चित किया जाए।प्रत्येक ग्राम पंचायत में टीकाकरण शतप्रतिशत न पाए जाने पर सम्बन्धित टीम की जवाबदेही तय की जाएगी।उन्होंने कहा कि टीकाकरण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए ताकि जुलाई तक 18 प्लस की शतप्रतिशत आबादी को संतृप्त किया जा सके।उन्होंने इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि प्रतिदिन वैक्सीनेशन टीमों के कार्य का सर्वेक्षण कर डेटा तैयार किया जाए।
बैठक में सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह, सीएमओ डॉ एम के सिन्हा,एडीएम नमामि गंगे जुबेर वेग, एसडीएम कुलपहाड़ सुथान अब्दुल्ला, एसडीएम चरखारी पीयूष जायसवाल, एसडीएम सदर मो अवेश, डिप्टी कलेक्टर स्वेता गुप्ता, डीएसओ एसपी शाक्य, सूचना अधिकारी सतीश यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।