कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती करा बचायी जान

महोबा। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक आर0के0 गौतम के सफल पर्यवेक्षण में जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार जनपद वासियों को तत्काल सहायता हेतु पुलिस सुविधा प्रदान की जा रही है, जिसके क्रम में गुरुवार को एसएचओ सदर कोतवाली बलराम सिंह को सूचना प्राप्त हुयी कि एक बोलेरो गाडी पेड़ से टकरा गयी है जिसमें कई लोगों को गम्भीर चोटें आयी हैं व तड़प रहे है, इस सूचना पर तत्परता दिखाते हुये एसएचओ मय हमराम कर्मियों के साथ घटना स्थल पर रवाना हुये, मौके पर जाकर देखा तो ज्ञात हुआ कि सभी बोलेरो सवार निवासी- गांधीग्राम तहसील व थाना जतारा जिला टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश) के हैं जो कि जनपद प्रयागराज से गंगा स्नान कर के लौट रहे थे, जिसमें बोलेरो चला रहे ड्राइवर नारायणदास कुशवाहा को नींद आ गयी व बोलेरो गाडी पेड़ से टकरा गई, जिसमें सवार 4 महिलाएं व 2 पुरुष घायल हो गए जिन्हें सदर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुये तत्काल उपचार उपलब्ध कराया गया, जिससे सभी की जान बचायी जा सकी । पुलिस टीम द्वारा सभी के परिजनों को इसकी सूचना भी दी गयी, पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य की आमजन ने व घायलों के परिजनों द्वारा प्रशंसा की गयी।