किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बनाने का षंडयत्र किया जा रहा है ;- तुलसीदास लोधी
किसानों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर , किसान विरोधी काले कानूनों को समाप्त करने की मांग
रिपोर्ट, पवन सिंह
महोबा, केंद्र की मोदी सरकार के किसान विरोधी तीन काले कानूनों को समाप्त करवाने के लिए आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी महोबा के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष तुलसीदास लोधी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, किसान विरोधी काले कानूनों को समाप्त करने की मांग से संबंधित ज्ञापन महामहिम राज्यपाल जी के नाम सैकड़ों कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को दिया।
जिला अध्यक्ष तुलसीदास लोधी ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के किसानों और खेत खलिहान के खिलाफ एक घिनौना षंडयत्र किया है। भाजपा सरकार के किसान विरोधी तीन काले कानूनों के माध्यम से देश की हरित क्रांति को हराने की साज़िश की है और देश के अन्नदाता व भाग्यविधाता किसान तथा खेत मजदूरों की मेहनत चंद पूंजीपतियों के हवाले करने एवं किसानों और मजदूरों को तीन काले कानूनों के माध्यम से पूंजीपतियों का गुलाम बनाने का षंडयत्र किया है। देश का किसान काले कानूनों के विरोध में सड़कों पर उतर कर अपना विरोध जता रहे हैं लेकिन तानाशाही की मोदी सरकार किसानों की तकलीफ़ को नजरअंदाज कर रही है और किसानों के आंदोलन को दमनकारी नीति से उन पर लाठियों और आंसु गैस को गोले दाग कर उनका दमन कर रही है। कांग्रेस पार्टी किसानों को न्याय दिलाने तक और किसान विरोधी काले कानूनों को समाप्त होने तक किसानों के हक और अधिकारों की लड़ाई लडती रहेगी।
प्रर्दशन में पूर्व जिला अध्यक्ष आफाक सरवर, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह ,प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग संतोष कुमार धुरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस नफीसा अली, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजीज खान, जिला सचिव महेश अहिरवार, पूर्व प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस शहंशाह अली, छत्रपाल यादव, अजय श्रीवास, अजय अनुरागी,सुनील कुमार उपस्थित रहे.