किशोरियों व् महिलाओ के साथ हिंसा करने वालो को सबक सिखाएगा झपट्टामार दल

गुलाबी गैंग की मुखिया सुमन सिंह चौहान ने तीनों तहसीलों के लिए गठित की 10-10 सदस्यीय टीम
महोबा। गुलाबी महिला उत्थान समिति(गुलाबी गैंग) की राष्ट्रीय कमांडर सुमन सिंह चौहान के अगुआई में किशोरियों और महिलाओ के साथ हो रही हिंसा को रोंकने के लिए महोबा जिले में गुलाबी ड्रेस में महिलाओं का गठित किया गया ‘झपट्टामार’ दल मनचलो व् महिला पर हिंसा करने वालों को चिन्हित कर पुलिस को जानकारी देकर कार्यवाही कराएगा।
गुलाबी महिला उत्थान समिति (पंजीकृत) प्रायोजक गुलाबी गैंग की मुखिया सुमन सिंह चौहान ने किशोरियों और महिलाओ के साथ हो रही घटनाओं को रोंकने के लिए तीनो तहसीलों में 10-10 सदस्यीय ‘झपट्टामार’ दल गठित किया है। उन्होंने कहा कि यह झपट्टामार दल परीक्षाओं के दौरान स्कूल कालेजो के बाहर तैनात रहकर मनचलो पर निगरानी रखेगा। इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों, हाट-बाजार, घर-आंगन व् मंदिरो में महिलाओ के साथ हिंसा करने वालों को चिन्हित करने के साथ साथ पकड़कर पुलिस को सूचना देते हुए कानूनी कार्रवाई करवाएगा। कहा कि झपट्टामार दल की महिलाएं पुलिस के डायल 112 पीआरवी व् एंटी रोमियो से तालमेल बनाकर काम करेगा, यदि पुलिस सहयोग नहीं करती तो बाद में गुलाबी डंडे का इस्तेमाल कर हिंसा में रोंक लगाएगा। इस दल में तहसीलवार तीन महिलाओ को समन्वयक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि झपटटामार दल के गठन का कार्य अन्य जिलों में भी किया जा रहा है।