महोबा

कलेक्ट्रेट भवन में संचालित सभी कार्यालयों का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले 5 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने केे दिए निर्देश

रिपोर्ट; पवन सिंह

महोबा ; शासन द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यालय में समय से पहुंचने और पूरी क्षमता व ईमानदारी से जनहित में कार्य करने के सख़्त निर्देश दिए गए हैं, परन्तु कर्मचारियों द्वारा अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरती जा रही है।इसका संज्ञान लेते हुए जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट भवन में संचालित सभी कार्यालयों के औचक निरीक्षण किया।
जिला मजिस्ट्रेट ने मंगलवार के रोज। सुुुहब 10 बजे सयुक्त कार्यालय राहत कार्यालय, संग्रह अनुभाग, पूर्ति, विपणन, चकबन्दी, राजस्व, खनन, श्रम, नजारत, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, भूलेख तथा अभिलेखागार का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान संयुक्त कार्यालय में धनेश कुमार व देवेंद्र राजपूत तथा चकबन्दी कार्यालय में अयोध्या प्रसाद, इमरान खान व राधा सिंह अनुपस्थिति पाए गए।
डीएम ने उक्त सभी कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका में अनुपस्थिति दर्ज की और एक दिन का वेतन रोके जाने के सख्त निर्देश दिए।इसके साथ ही उन्होंने राजस्व अभिलेखागार में दस्तावेजों के रखरखाव में लापरवाही पाए जाने पर वहां मौजूद अभिलेखपाल सुनील कुमार को कड़ी फटकार लगायी और कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया।इसके अलावा उन्होंने भूलेख कार्यालय में गुटखे, पान मसाले आदि की गंदगी पाए जाने पर डीएलआरसी को सख़्त चेतावनी दी और पुनरावृत्ति करने पर कड़ी कार्रवाही करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि शासन कार्मिकों की कार्य प्रणाली को लेकर काफी सजग है इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।सभी लोग कार्यालय में नियत समय पर पहुंचे तथा जनता से सादगीपूर्ण संवाद कर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से सुनें और निस्तारित करें।उन्होंने कहा कि कर्मचारी गण अपनी कार्य प्रणाली में बदलाव लाएं और ईमानदारी से अपने दायित्वों को निर्वहन करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button