कर्ज़दार के साथ धोखाधड़ीए पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

महोबा । मुख्यालय के सर्राफीपुरा में एक सोनार के द्वारा अपने ही कर्ज़दार के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां गिरवी रसीद देकर भी कर्ज़दार को गिरवी रखी सोने की चैन वापास पाने के लिए पुलिस के सामने गुहार लगानी पड़ रही है।
जानकारी के मुताबिक़ अमित कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी राठ रोड रामनगर महोबा ने 9 मार्च 2019 को सोने चांदी के व्यापारी के पास 40 ग्राम की चैन 50 हज़ार रुपये की आवश्यकता के चलते गिरवी रख दी थी। जिस पर 2 प्रतिशत महीने का ब्याज तय हुआ और कर्ज़दार के द्वारा गिरवी रसीद प्राप्त की गई थी। 19 अक्टूबर 2020 को सुबह 11 बजे पीड़ित अपनी सोने की चैन वापस लेने पहुंचा तो व्यापारी सुरेश चंद्र सर्राफ़ उर्फ मुन्ना सोनी ने 40 ग्राम की गिरवी रखी चैन को 20 ग्राम बताने लगा। पीड़ित का कहना है कि आरोपी सुनार की जंजीर पर नीयत ख़राब हो गयी है इसी के चलते धोखाधड़ी करके हड़पना चाहता है। पुलिस भी पीड़ित की नहीं सुन रही है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की मांग की है लेकिन संबंधित चौकी इंचार्ज द्वारा पिछला एक पखवारा बीत जाने के बावजूद मामले में अबतक पीड़ित की तहरीर पर कोई कार्यवाही नहीं की है।
।जजंबीउमदजे ंतमं