महोबा

एसपी अपर्णा गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ अपराध गोष्ठी एवं मासिक सैनिक सम्मेलन

  • जनपद में घटित अपराध एवं अपराधियों की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश

महोबा। पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा गुप्ता की अध्यक्षता में पुलिस लाइन अवस्थित सभाकक्ष में मासिक सैनिक सम्मेलन, मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। सैनिक सम्मेलन में जनपद में नियुक्त पुलिस कर्मियों की समस्याओं से अवगत होकर प्राप्त हुयी समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही जनपद में घटित अपराधों एवं अपराधियों के सम्बन्ध में विस्तृत बिन्दुवार समीक्षा गोष्ठी कर अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।

            पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहारों श्रावण मास, कांवड यात्रा एवं मोहर्रम के दृष्टिगत पुलिस प्रबन्ध की समीक्षा गयी जिसमें जनपद में अवस्थित मस्जिदों की संख्या, शिव मन्दिरों की संख्या की जानकारी ली गयी जिसमें पूर्व में घटित विवादों, मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील स्थानों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को ब्रीफ कर निर्देशित किया गया कि इस दौरान प्रत्येक स्थिति में पैनी नजर रखते हुये शहर का माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाये।

            मासिक गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपदीय पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों, थाना, शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी में प्रचलित मिशन शक्ति पखवाडा अभियान के तहत महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने के साथ-साथ उनकी समस्याओं से जुड़ी शिकायतों पर अत्यंत गंभीरता बरतने व गुमशुदा, अपहृता की बरामदगी के लिए किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा कर उनकी बरामदगी हेतु कड़े निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर में रखे हुये मुकदमाती मालों एवं खड़े लवारिस, माल मुकदमाती वाहनों के विधिक निस्तारण में शिथिलता पर सभी थाना प्रभारियों पर नाराजगी व्यक्त की गयी, सभी को हिदायत देते हुये माल निस्तारण की कार्यवाही अनुसार किये जाने के सख्त निर्देश दिये गये।

          यातायात जागरुकता अभियान चलाये जाने तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु यातायात जागरुकता अभियान चलाने व नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध यातायात नियमों के तहत कार्यवाही के निर्देश दिये गये। अभियोजन सलाह- अपराधियों के विरुद्ध न्यायालय में प्रभावी कार्यवाही के सम्बन्ध में संयुक्त निदेशक अभियोजन, अभियोजन अधिकारियों से विधिक सलाह ली गयी, जिसमें समय से चिन्हित अपराधियों के विरुद्ध न्यायालय में प्रभावी कार्यवाही हेतु पैरवी रजिस्टर तैयार कर अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी पैरवी कर सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाये जाने के निर्देश दिये गये। 

          इसके साथ ही जनपद में प्रचलित अभियानों, अवैध शराब, जुआ के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने, घटित घटनाओं एवं लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा शातिर अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट एवं गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की समीक्षा की गई। जनशिकायतों के प्रकरणों की समीक्षा की गयी जिसमें जनपद सभी थानों को अपनी बेहतर रैंकिंग बरकरार रखने हेतु प्राप्त जनशिकायतों पर मौके पर जाकर घटना की भौतिक जानकारी कर प्राप्त शिकायती सन्दर्भ का गुणवत्तापूर्ण विधिक निस्तारण किये जाने सम्बन्धी आवश्यक निर्देश दिये गये।

      उक्त मासिक अपराध गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, राजेश यादव (संयुक्त निदेशक अभियोजन), क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ सुश्री हर्षिता गंगवार, क्षेत्राधिकारी चरखारी उमेश चन्द्र, प्रतिसार निरीक्षक शिवकुमार, जनपदीय पुलिस के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, समस्त चैकी प्रभारी, समस्त थानों के हेड मुहर्रिर, समस्त पैरोकारों सहित समस्त शाखाओं के अधिकारी, कर्मचारीगण सम्मिलित हुए।

Vijay Pratap Singh

हेलो दोस्तों, सत्य भारत एक यूट्यूब चैनल है, जिसमें आपको नए अपडेट के साथ भारतीय संस्कृति एवं संस्कार से संबंधित वीडियो भी प्रमुखता से दिखाए जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button