महोबा

एमएलसी मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु डीईओ/ डीएम ने कलेक्ट्रेट से किया पोलिंग पार्टियों को रवाना

रिपोर्ट – आनन्द तिवारी

महोबा। मंगलवार (1 दिसम्बर) को होने वाले इलाहाबाद- झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र ( एमएलसी) के चुनाव को निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन कार्यालय कलेक्ट्रेट से जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार की उपस्थिति में पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया।बतादें कि जिले में एमएलसी चुनाव को संपन्न कराने हेतु 6 मतदान केंद्र (पोलिंग बूथ) बनाये गए हैं।इस मतदान को सकुशल पूर्ण कराने हेतु 6 पोलिंग पार्टियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने रवाना किया।उन्होंने 2 अतिरिक्त पार्टियों का रिजर्व रखने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक जिले में बनाये गए 6 बूथों पर 4480 मतदाता मतदान करेंगे।मतदान बैलट पेपर से कराया जाएगा, जिसमें मतदाता बैंगनी रंग के पेन से कैंडिडेट के सामने वरीयता अंकित करेंगे।प्रत्येक मतदाता को कम से कम प्रथम वरीयता अंकित करना अनिवार्य होगा।बैंगनी रंग का पेन पोलिंग बूथ पर उपलब्ध कराया जाएगा।पोलिंग पार्टियों को रवाना करते समय उन्होंने कहा कि मतदान कार्मिक किसी भी प्रकार की चूक न करें और समय से अपने- अपने बूथ पर पहुंचें और मतदान को निष्पक्ष पारदर्शी रूप से सम्पन्न करायें।उन्होंने बताया कि कोविड 19 महामारी की समस्या को देखते हुए इस चुनाव में मतदान कार्मिकों को पूरी सावधानी के साथ मतदान कराना होगा।उन्होंने कहा कि कोविड के दृष्टिगत प्रत्येक बूथ पर कोविड हेल्प डेस्क बनाये गए हैं जो मतदान केंद्र पर आने वाले प्रत्येक मतदाता का टेम्प्रेचर और ऑक्सीजन लेवल चैक करेंगे और मास्क लगाकर न आने वाले मतदाताओं को मास्क, वोट डालने के हैंड ग्लव्स उपलब्ध कराएंगे साथ ही बूथ पर सेनेटाइजेशन आदि कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे।चैकिंग के दौरान कोविड संदिग्ध पाए जाने की स्थिति में अस्थाई आइसोलेशन में रखेंगे और पूरी सावधानी के साथ अंत में मतदान कराएं।

पार्टियां रवानगी के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरएस वर्मा, सीडीओ आरएस गौतम, डिप्टी कलेक्टर रमेश कुमार, मीडिया प्रभारी सतीश यादव, सहायक मीडिया प्रभारी पी डी पटेरिया, डीआईओएस एसपी सिंह, डीएसओ एसपी शाक्य आदि अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Vijay Pratap Singh

हेलो दोस्तों, सत्य भारत एक यूट्यूब चैनल है, जिसमें आपको नए अपडेट के साथ भारतीय संस्कृति एवं संस्कार से संबंधित वीडियो भी प्रमुखता से दिखाए जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button