एनएसएस के चौथे दिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति किया जागरुक

महोबा। एनएसएस के चौथे दिन तीनो इकाई की स्वयंसेविकाओं ने स्वच्छ्ता अभियान चलाते हुए शिविर स्थल को साफ सुथरा किया। छात्राओं ने ग्रामीणों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति जागरूक किया।
माँ चन्द्रिका महिला महाविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के चौथे दिन की शुरुवात एनएसएस के लक्ष्यगीत के साथ हुयी। तीनो इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ ज्योति सिंह, जगभान राजपूत, डॉ नितिन द्विवेदी के नेतृत्व में स्वयंसेविकाओ ने मामना के ग्रामीणों को समूह के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति जागरूक करते हुए अपील की कि वह कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध को रोके। बेटियों की अच्छी तरह से देखभाल करे उनकी पढाई की समुचित व्यवस्था करे। क्योकि अगर एक बेटी शिक्षित होती है तो वह दो परिवारों को शिक्षित कर सकती है। जागरूकता रैली के बाद संगोष्ठी भी आयोजित हुयी। जिसमे मुख्य अतिथि जिला संयोजिका बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दीपाली तिवारी ने कहा कि बेटियां घर की लक्ष्मी होती है उनके बिना घर परिवार अधूरा है। उन्होंने बेटियों को समाज का आधार बताया। इस मौके पर ज्योति चतुर्वेदी के अलावा महाविद्यालय स्टाफ ने भी अपने अपने विचार रखे।