महोबा

अराजकतत्वों ने घर में घुसकर युवक को लाठी डंडों से पीटा

महोबा। ईष्र्या, द्वेष के चलते दबंगो ने घर मे घुसकर गृहस्वामी के पुत्र को लाठी डण्डो से पीट पीटकर बेदम कर दिया है। घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने सदर कोतवाली पहुॅचकर दर्ज करायी है।  घटनाक्रम मे पता चला है कि शहर के मुहल्ला रामनगर निवासी देवेन्द्र पुत्र रतनलाल बीते रोज अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। सुबह के समय 8 बजे के लगभग मुहल्ले के ही दिनेश पुत्र देवीदयाल साहू, हलकुट्टा उर्फ काशीप्रसाद तथा देवीदयाल ने देेवेन्द्र के घर पर चढ़ाई कर दी तथा दुकान पर बैठे देवेन्द्र को लाठी डण्डो से बुरी तरह मारपीट कर लहूलुहान कर दिया है। युवक की माॅ भाई तथा पिता बचाने दौड़े तो उनके साथ भी अराजकतत्वो ने बेअदवी की है। जाते जाते अराजकतत्व वेदेन्द्र को घटना की रिपोर्ट किये जाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। सदर कोतवाली पुलिस ने देवेन्द्र की तहरीर लेकर डाॅक्टरी परीक्षण हेतु पुलिस अभिरक्षा मे जिला चिकित्सालय भेजा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल मे जुटी हुई है।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button