प्रतिभाओं को तराशने का मंच बना आरबीपीएस : जितेन्द्र सिंह सेंगर

आरबीपीएस स्कूल का 16वां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
कुलपहाड़/महोबा। नगर स्थित आरबीपीएस स्कूल में 16वां प्रतिभा सम्मान समारोह उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर ने कहा कि आरबीपीएस विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को निखारने का सशक्त मंच बन चुका है, जहां से छात्र-छात्राएं निरंतर नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहे हैं। पूर्व सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता और उपलब्धियों की सराहना की।

कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार एवं नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव अरजरिया ने दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी ने कहा कि विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नए मानक स्थापित कर रहा है और यहां के विद्यार्थी नीट व आईआईटी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर रहे हैं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी रविकांत गौंड ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों और शिक्षकों की समान जिम्मेदारी पर बल दिया। उन्होंने युवाओं में बढ़ती आपराधिक प्रवृत्तियों पर चिंता व्यक्त करते हुए अनुशासन और सकारात्मक मार्गदर्शन की आवश्यकता बताई। चेयरमैन वैभव अरजरिया ने सफलता के लिए अनुशासन और सकारात्मक सोच को अनिवार्य बताया।

समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी, डॉ. लक्ष्मीनारायण अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य अतिथि व अभिभावक उपस्थित रहे। संचालन अनिल शिक्षक ने किया।










