महोबा के कबरई में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी

कबरई (महोबा)। कबरई कस्बे में शुक्रवार शाम एक 23 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विशाल नगर निवासी दीपक अहिरवार का विवाह जून 2025 में मध्य प्रदेश के गौरिहार क्षेत्र की रहने वाली मिथलेश (23) के साथ हुआ था। शुक्रवार को दीपक अपने काम से बाहर गया हुआ था। घर पर उसकी पत्नी अकेली थी।
शाम के समय जब दीपक वापस लौटा तो घर के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था। अंदर जाकर देखने पर पत्नी को फंदे पर लटका पाया गया। घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला को नीचे उतरवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कबरई पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद दोनों परिवारों में शोक की लहर है। विवाह को अभी कुछ ही समय हुआ था, जिससे आसपास के लोगों में भी हैरानी है।
पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह की आशंका या शिकायत सामने आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।



