महोबा

दहेज की मांग पूरी न होने पर गर्भवती बहू के साथ हैवानियत, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज


न्यायालय के आदेश पर पति समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज

महोबा। दहेज के नाम पर प्रताड़ना का एक और मामला सामने आया है, जहां कथित तौर पर कार की मांग पूरी न होने पर गर्भवती महिला को ससुराल से निकाल दिया गया। इतना ही नहीं, बेटी को बचाने पहुंचे पिता के साथ भी मारपीट किए जाने का आरोप है। न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामला महोबकंठ थाना क्षेत्र के परापांतर का है। जहां पनवाड़ी थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव की करिश्मा का विवाह 23 अप्रैल 2022 को परापांतर के राघवेन्द्र राजपूत से हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा 2 लाख नकद और कार की मांग की जा रही थी। मांग पूरी न होने पर महिला को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

पीड़िता के परिजनों का कहना है कि जब स्थिति असहनीय हो गई तो पंचायत भी बैठाई गई, लेकिन समाधान नहीं निकला। आरोप है कि कुछ दिन पूर्व गर्भवती होने के बावजूद महिला को घर से बाहर कर दिया गया।

घटना की जानकारी मिलने पर युवती के पिता और अन्य परिजन ससुराल पहुंचे। इस दौरान कथित रूप से उनके साथ मारपीट की गई, जिसमें पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि उन्हें हाथ-पैर में चोटें आईं और चिकित्सीय उपचार कराना पड़ा।

मामले को लेकर परिजन न्यायालय पहुंचे, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पति सहित पांच आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है और सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जाएंगे। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

समाज के लिए गंभीर सवाल

दहेज प्रताड़ना के मामले समय-समय पर सामने आते रहे हैं, लेकिन गर्भवती महिला के साथ कथित दुर्व्यवहार की घटना ने क्षेत्र में रोष पैदा कर दिया है। सामाजिक संगठनों ने इस तरह की मानसिकता पर चिंता जताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

दहेज निषेध कानून के बावजूद यदि ऐसे आरोप सामने आते हैं, तो यह समाज के लिए आत्ममंथन का विषय है। फिलहाल पुलिस जांच जारी है और दोष सिद्ध होने पर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।


Vijay P. Singh

हेलो दोस्तों, सत्य भारत एक यूट्यूब चैनल है, जिसमें आपको नए अपडेट के साथ भारतीय संस्कृति एवं संस्कार से संबंधित वीडियो भी प्रमुखता से दिखाए जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button