स्कूल जाने की बात कहकर निकली 16 वर्षीय किशोरी लापता, परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज

महोबा। शहर कोतवाली क्षेत्र से एक 16 वर्षीय छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद परिवार में चिंता और बेचैनी का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संबंधित मोहल्ले की रहने वाली किशोरी स्थानीय जीजीआईसी (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज) में अध्ययनरत है। परिजनों ने बताया कि 21 जनवरी की सुबह वह रोज की तरह स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन निर्धारित समय के बाद भी वापस नहीं लौटी।
शाम तक घर न पहुंचने पर परिवार ने अपने स्तर पर रिश्तेदारों और परिचितों से संपर्क कर खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। काफी प्रयासों के बाद भी जानकारी न मिलने पर परिजन कोतवाली पहुंचे और मामले की तहरीर दी।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है। अधिकारियों के अनुसार, किशोरी की तलाश के लिए संभावित स्थानों पर जांच की जा रही है। स्कूल, सहेलियों और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और जल्द से जल्द किशोरी को सकुशल बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
परिजनों ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को किशोरी के संबंध में कोई जानकारी मिले तो तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें।



