समय पर ऋण अदायगी करने वाले वेंडर्स को मिलेगी बैंक लिमिट — परियोजना अधिकारी

महोबा। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण लेकर समय पर किश्तें जमा करने वाले पटरी विक्रेताओं के लिए अब नई सौगात की घोषणा की गई है। तीनों चरणों का ऋण सफलतापूर्वक चुकाने वाले लाभार्थियों को बैंक लिमिट जारी की जाएगी, जिससे वे अपने कारोबार का विस्तार कर सकेंगे।
यह जानकारी नगर पालिका परिषद चरखारी में आयोजित पीएम स्वनिधि कैंप के दौरान परियोजना अधिकारी राकेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई यह योजना छोटे एवं रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 10 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया गया है, जिससे वे अपने व्यवसाय को मजबूती दे सकें।
परियोजना अधिकारी ने कहा कि जो वेंडर्स प्रथम, द्वितीय और तृतीय किश्त का ऋण समय पर अदा कर रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप बैंक लिमिट प्रदान की जाएगी। इससे उन्हें भविष्य में आवश्यकता अनुसार कार्यशील पूंजी प्राप्त करने में आसानी होगी और वे अपने व्यवसाय को बड़े स्तर पर संचालित कर सकेंगे।
कैंप में पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रामपाल कुशवाहा, अधिशाषी अधिकारी अमरजीत, सीएमएम नीलम गंगेले, प्रधान लिपिक अय्यूब खां, बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर गौरव अग्रवाल, मैनेजर प्रदीप कुमार तथा पीएम स्वनिधि पटल देख रहे प्रवीण रिछारिया (बॉबी) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर तृतीय ऋण प्राप्त कर समय से अदायगी करने वाले लाभार्थी समीर और रोहित को बैंक लिमिट कार्ड भी जारी किए गए। लाभार्थियों ने योजना को अपने व्यवसाय के लिए “नई शुरुआत” बताते हुए सरकार और नगर पालिका प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
अधिकारियों ने बताया कि नगर क्षेत्र के अधिक से अधिक पात्र वेंडर्स को योजना से जोड़ने के लिए निरंतर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही, लाभार्थियों को डिजिटल भुगतान, समय पर किश्त अदायगी और क्रेडिट हिस्ट्री बेहतर रखने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।
पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से छोटे व्यापारियों को न केवल आर्थिक सहायता मिल रही है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने और अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का अवसर भी प्राप्त हो रहा है।

