सूने घर को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना, लाखों की नगदी व जेवरात पार

पनवाड़ी/महोबा। पनवाड़ी कस्बे के मुल्लनपुरा मुहाल में सूने पड़े घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की नगदी और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। घटना उस समय हुई जब गृहस्वामिनी अपने पति का उपचार कराने अस्पताल गई हुई थीं।
पीड़िता रुबीना पत्नी नसीर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 19 जनवरी की सुबह पति की तबीयत अचानक खराब होने पर वह उन्हें अस्पताल लेकर गई थीं। शुक्रवार दोपहर घर लौटने पर दरवाजे के ताले कटे मिले। अंदर जाकर देखा तो किचन में रखे सोने-चांदी के जेवरात और लगभग दो लाख रुपये की नगदी गायब थी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ संभावित संदिग्धों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
हालांकि, स्थानीय लोगों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि क्षेत्र में पूर्व में भी चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों ने रात्रि गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर सख्ती से निगरानी रखने की मांग की है।
पुलिस प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है। मामले की जांच जारी है।

