सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आल्हा चौक महोबा में बसंत पंचमी की धूम

हवन-यज्ञ, पाटी पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया मां सरस्वती प्राकट्य दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती
महोबा। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आल्हा चौक महोबा में बसंत पंचमी का पर्व अत्यंत श्रद्धा, उल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के प्राकट्य दिवस के साथ-साथ मां भारती के महान सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन एवं यज्ञ पूजन से हुआ। यज्ञ के मुख्य यजमान प्रधानाचार्य श्री कमलेश सिंह रहे तथा यज्ञ का संचालन पंडित श्री मिश्रा जी द्वारा विधि-विधान से संपन्न कराया गया। मां सरस्वती को पीले मिष्ठान का भोग अर्पित कर समस्त विद्यालय परिवार ने विद्या, बुद्धि एवं विवेक की कामना की।
इस पावन अवसर पर नवीन शिशुओं का पाटी पूजन कर विधिवत विद्यारंभ संस्कार भी संपन्न कराया गया। छोटे-छोटे बच्चों के जीवन में शिक्षा के प्रथम चरण का यह संस्कार अत्यंत भावुक और प्रेरणादायी रहा।

प्रधानाचार्य श्री कमलेश सिंह ने अपने संबोधन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नेताजी का त्याग, साहस और राष्ट्रभक्ति आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक है।

बसंतोत्सव के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। गीत, नृत्य एवं वंदना प्रस्तुतियों से वातावरण भक्तिमय और उत्साहपूर्ण बना रहा। कार्यक्रम का संचालन श्री जगप्रसाद तिवारी ने प्रभावी ढंग से किया तथा प्रधानाचार्य द्वारा आगंतुक अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं, अभिभावकगण एवं समस्त आचार्य परिवार की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम ने विद्यालय परिसर को सांस्कृतिक और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत कर दिया।

