28 जनवरी को पेंशनरों की समस्याओं पर होगी समीक्षा बैठक, जिलाधिकारी करेंगी अध्यक्षता
महोबा। जनपद के पेंशनरों की लंबित एवं प्रमुख समस्याओं के समाधान को लेकर 28 जनवरी को अपरान्ह 12:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी गजल भारद्वाज करेंगी। इसमें पेंशनर प्रतिनिधियों एवं संबंधित विभागों के जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
यह जानकारी वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के महामंत्री बी.के. तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में 80 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 24 पेंशनरों की पेंशन में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी न किए जाने का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया जाएगा। इसके अतिरिक्त वर्ष 2016 से पूर्व सेवानिवृत्त अथवा मृतक पेंशनरों के पारिवारिक पेंशन प्रकरणों में पेंशन पुनरीक्षण न किए जाने तथा विभागों द्वारा भाग-3 की मांग किए जाने संबंधी समस्याएं भी जिलाधिकारी के समक्ष रखी जाएंगी।
श्री तिवारी ने जनपद के सभी पेंशनरों से अपील की है कि वे अपनी-अपनी समस्याएं 26 जनवरी तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय पेंशनर्स भवन में उपलब्ध कराएं, ताकि उन्हें बैठक के एजेंडे में शामिल किया जा सके। साथ ही अधिक से अधिक संख्या में बैठक में उपस्थित होकर अपनी बात रखने का आग्रह भी किया है।


