दोस्त को बचाने में चली गोली, छात्र घायल; जिला अस्पताल रेफर

पनवाड़ी/महोबा। हमीदिया स्कूल के बाहर शुक्रवार को पुराने विवाद के चलते हुई मारपीट के दौरान फायरिंग में एक छात्र घायल हो गया। जानकारी के अनुसार ग्राम बेंदो निवासी अशोक अपने दोस्त दीपांश के साथ प्रैक्टिकल देने स्कूल आया था। आरोप है कि अखिल राजपूत अपने दो साथियों के साथ बाइक से पहुंचा और अशोक को जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाने लगा।
दोस्त को बचाने के लिए दीपांश ने पीछा कर विरोध किया। इसी दौरान आरोपियों में से एक ने कथित तौर पर अवैध तमंचा निकाल लिया। छीना-झपटी के बीच अचानक गोली चल गई, जो दीपांश के पैर में लग गई। वह मौके पर ही गिर पड़ा।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


