ड्रिल रॉड रिपेयरिंग की दुकान से 5 लाख का सामान व 50 हजार नकद चोरी, पुलिस जांच में जुटी

महोबा।
शहर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने एक सुनियोजित वारदात को अंजाम देते हुए बीजा नगर पक्षी विहार रोड स्थित मां शांति ड्रिल रॉड रिपेयरिंग की दुकान को निशाना बनाया। चोर दुकान का ताला तोड़कर भीतर दाखिल हुए और करीब 5 लाख रुपये का कीमती सामान तथा 50 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए।
जानकारी के अनुसार, घटना रात के समय हुई। सुबह दुकान के मुनीम सुल्तान खान जब प्रतिष्ठान पर पहुंचे तो ताले टूटे हुए थे और दुकान के अंदर सामान अस्त-व्यस्त पड़ा मिला। प्राथमिक जांच में सामने आया कि चोर बड़ी सावधानी और तैयारी के साथ दुकान से महंगे औजार और नकदी समेट ले गए।
मुनीम के मुताबिक, चोर चाइनीज टेपर बटन बिट की कुल 12 पेटियां ले गए हैं। इनमें 50 पीस वाली 3 पेटियां और 70 पीस वाली 9 पेटियां शामिल हैं। बाजार दर के अनुसार प्रति पीस कीमत लगभग 600 रुपये बताई जा रही है, जिससे चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी गई है।
इसके अलावा चोरों ने दुकान में रखी गुल्लक को तोड़कर उसमें रखे 40 हजार रुपये नकद और लगभग 10 हजार रुपये के सिक्के भी चोरी कर लिए। घटना की सूचना तत्काल दुकान मालिक रामप्रकाश श्रीवास को दी गई, जिन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया।
सूचना मिलते ही डायल 112 और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। अधिकारियों का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही आरोपियों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इस वारदात के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। व्यापारियों ने रात्रि गश्त बढ़ाने और बाजार क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ किए जाने की मांग की है।


