धन के लालच में तांत्रिक की हत्या, शव हवनकुंड में जलाया
रिपोर्ट : शान मुहम्मद (शानू)
- पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपियों की तलाश जारी
महोबा।जिले के बारात पहाड़ी गांव में गड़े धन की लालच में एक तांत्रिक की निर्मम हत्या कर शव को प्राचीन काली माता मंदिर के हवनकुंड में फेंक दिया गया। इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की शिकायत पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
क्या है मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक तांत्रिक हरचरन अहिरवार (निवासी बैंदो, थाना पनवाड़ी) अपने तंत्र-मंत्र और झाड़फूंक के लिए प्रसिद्ध थे। उनके बेटे रामभरोसे के मुताबिक, 15 नवंबर को बारात पहाड़ी गांव निवासी वीरेंद्र और प्रताप ने हरचरन को गांव में भंडारे के बहाने अपने साथ ले गए थे। अगले दिन प्राचीन काली माता मंदिर के हवनकुंड में उनका शव मिला।
गड़े धन की तलाश में हत्या
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपियों ने गड़े धन की तलाश के लिए हरचरन को बुलाया था। शव के पास एक लाठी और टॉर्च भी मिली है, जिससे यह साफ होता है कि हत्या के पीछे कोई गहरी साजिश है।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर वीरेंद्र और प्रताप के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं, और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
इस घटना ने इलाके में भय का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर मामले का खुलासा किया जाएगा।