आज के प्रमुख समाचार पढ़ें अभी, सिर्फ सत्य भारत पर….
अघोषित विद्युत कटौती से लोग हो रहे बेहाल, रात में बिजली की आँख-मिचौली से लोग छतों पर टहलने को मजबूर
पनवाड़ी/महोबा। भीषण गर्मी के कारण बिजली संकट गहरा गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली सप्लाई के निर्देश के बावजूद कस्बे में केवल 14 घंटे बिजली मिल रही है। इस अघोषित कटौती से व्यसायिक गतिविधियाँ ठप हो रही हैं और लोग गर्मी से बेहाल हैं। दिन में अघोषित विद्युत कटौती और रात में बिजली की आँख-मिचौली के चलते लोग रात छतों पर बिताने को मजबूर हैं। कस्बेवासी बिजली विभाग की इस अघोषित कटौती से आक्रोशित हैं।
चरखारी पुलिस ने पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया
चरखारी/महोबा। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के नेतृत्व में चरखारी पुलिस ने पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष चरखारी गणेश कुमार ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम गोरखा में पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के पास से 910 रुपये और तलाशी में 310 रुपये बरामद हुए हैं। मुकदमा संख्या 132/24 धारा 13 जी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
भाई की पुण्यतिथि पर नि:शुल्क प्याऊ खोला
कुलपहाड़/महोबा। ग्राम मुढ़ारी निवासी महेश रैकवार ने अपने छोटे भाई धीरेन्द्र रैकवार की स्मृति में गाँव के ऑटो स्टैंड पर राहगीरों के लिए नि:शुल्क पानी की व्यवस्था की है। यह पहल उनके भाई की इच्छा पूरी करने और मन को शांति पहुँचाने के लिए की गई है।
गैस सिलेंडर में आग लगने से मासूम की मौत
पनवाड़ी/महोबा। खाना पकाते समय गैस सिलेंडर में आग लगने से 6 वर्षीय बच्ची झुलस गई और उसकी मौत हो गई। थाना पनवाड़ी क्षेत्र के ग्राम किल्हौवा निवासी विजय सिंह की नातिन रूचि अपने ननिहाल में गर्मी की छुट्टियाँ बिता रही थी। खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई और मासूम बच्ची उसकी चपेट में आ गई। उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
बढ़ते तापमान से बचने के उपायों पर एडवाइजरी जारी
महोबा। अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व राम प्रकाश ने मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार 25 मई से 27 मई तक लू चलने की संभावना को देखते हुए सावधानियाँ बरतने की सलाह दी है। जनसाधारण को लू और गर्म हवाओं से बचाव के उपायों के बारे में बताया गया है, ताकि जनहानि को रोका जा सके। एडवाइजरी में कहा गया है कि कड़ी धूप में बाहर न निकलें, विशेषकर दोपहर 12 से 3 बजे के बीच। पानी का अधिक सेवन करें, हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें, और धूप से बचने के लिए गमछा, टोपी, छाता, और धूप का चश्मा इस्तेमाल करें। सफर में पानी साथ रखें और शराब, चाय, कॉफी से बचें। अगर बाहर काम करना हो तो टोपी या गमछा जरूर इस्तेमाल करें और चेहरे, सिर और गर्दन पर गीला कपड़ा रखें। तबियत खराब होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। घर में लस्सी, नींबू पानी, छाछ, आम का पना आदि का सेवन करें। जानवरों को छांव में रखें और उन्हें पानी पिलाएं। घर को ठंडा रखने के लिए पर्दे, शटर आदि का उपयोग करें और रात में खिड़कियाँ खुली रखें। वाहनों में बच्चों और पालतू जानवरों को न छोड़ें, खाना बनाते समय दरवाजे-खिड़कियाँ खुली रखें और नशीले पदार्थों से बचें।
मारपीट से आहत दलित ने कार्यवाही की मांग की
कुलपहाड़/महोबा। मुहल्ला गहरा पहाड़िया निवासी अशोक उर्फ बंटी अहिरवार ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को पत्र देकर मुहल्ले के पूरन यादव पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। अशोक ने बताया कि 22 मई को सब्जी लेते समय पूरन ने बिना वजह गाली-गलौच और सिर पर डंडे से प्रहार किया। अशोक की शिकायत पर थाना कुलपहाड़ पुलिस ने आरोपी को पकड़ा लेकिन कुछ समय बाद छोड़ दिया। अशोक ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पैसे लेकर पूरन को बिना कार्यवाही के छोड़ दिया और उसे राजीनामा करने का दबाव डाला। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
तीन मंजिला मकान से गिरकर मजदूर घायल
महोबा। शहर के मुहल्ला नारूपुरा स्थित निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल से गिरकर रामरतन नामक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। मकान मालिक ने घायल रामरतन को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहाँ से उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया। रामरतन संतुलन खोकर नीचे गिरा और अचेत अवस्था में पाया गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार घायल
महोबा। महोबा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची थाना कबरई पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। अंकित और राजू नामक दोनों व्यक्तियों की हालत गंभीर है। वे बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदार के यहां कुआं पूजन कार्यक्रम में जा रहे थे, तभी कस्बा कबरई के पास दुर्घटना हो गई। जिन्हे चिकित्सीय में भर्ती कराया गया है।