महोबा

यहां हमेशा बना रहता है संक्रमण का खतरा, नहीं होती कभी सफाई

  • स्योड़ी पंचायत मे सफायी न होने से गन्दगी का लगा अंबार

रिपोर्ट :- शान मुहम्मद (शानू)

पनवाड़ी/महोबा। शासन द्धारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये खर्च कर ग्रामीण अंचलो मे भी सफाई अभियान चला ग्रामीणो को गन्दगी से विभिन्न सक्रामक बीमारियो से बचाने के लिए शासन ने विशेष अभियान  सफाई अभियान चलाकर जिम्मेदारो को निर्देश दिये। परन्तु जमीनी हकीकत देखी जाये तो धरातल पर पंचायतों मे जगह जगह कूङे के ढेर और गन्दगी से पटी पङी सङके इस बात की गवाही दे रही है कि इस पंचायत मे कई महीनो से जिम्मेदारो ने सफाई नही करवायी।

       इतना ही नही सफायी व्यवस्था का यह आलम है कि ग्राम पंचायत  स्योड़ी के चोपरा स्थान के समीप भारी गंदगी का अबंार लगा हुआ है यही पर गाँव के महिला पुरूष पानी भरने के साथ ही बाजार हाट के लिए व बच्चे स्कूल जाने के लिए निकलते है परन्तु प्रधान की शिथिलता एव निष्क्रियता के परिणाम स्वरूप गन्दगी के कारण सक्रामक बीमारिया फैलने की सम्भावना से इंकार नही किया जा सकता है इसी के साथ गन्दगी से मच्छरो का प्रकोप बढने से ग्रामवासी त्रस्त है डेंगू जैसी बीमारिया भी फैलने की आंशका बनी हुयी है। ग्राम बासियो ने समाचार पत्र के माध्यम से माँग की है कि शीघ्र सम्पूर्ण पंचायत की सफाई करवाई जाये जिससे ग्रामबासियो का संक्रामक बीमारियो से बचाव हो सके। 

Vijay Pratap Singh

हेलो दोस्तों, सत्य भारत एक यूट्यूब चैनल है, जिसमें आपको नए अपडेट के साथ भारतीय संस्कृति एवं संस्कार से संबंधित वीडियो भी प्रमुखता से दिखाए जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button